नपा ने फ्रंट लाइन लाइन वर्कर, स्वच्छता कर्मियों को कोरोना बचाव के लिए लगाया वैक्सिन का प्रिकॉशन डोज।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
नगर पालिका परिषद सारनी के सफाई कर्मियों को कोरोना वैक्सिन का प्रिकॉशन डोज लगाने के लिए बुधवार 12 जनवरी को एक शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सेकंड डोज के बाद 9 महीने पूरे कर चुके सफाई कर्मचारियों को वैक्सिन का प्रिकॉशन डोज लगाया गया। शासन के निर्देशानुसार सफाई कर्मियों को फ्रंट लाइन वर्कर मानकर उक्त डोज लगाए गए हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम व सेनेटरी इंस्पेक्टर केके भावसार ने बताया कि फ्रंट लाइन वर्कर पात्र सफाई कर्मियों को नगर पालिका कार्यालय बुलवाकर उक्त डोज लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नगर पालिका में इसके लिए शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया सुबह से शाम तक करीब 80 सफाई कर्मियों को कोरोना वैक्सिन का प्रिकॉशन डोज लगाया जा चुका है। शेष कर्मचारियों को भी सूची व तिथि अनुसार उक्त डोज लगवाया जाएगा।
मास्क बगैर नपा कार्यालय में नहीं मिलेगा प्रवेश-
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए नगर पालिका कार्यालय में अब मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। नगर पालिका कार्यालय में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों को पूरे समय कड़ाई से मास्क लगाकर रखना होगा। इसके लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम ने आदेश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा यहां अपने कार्य से आने वाले लोगों को भी बगैर मास्क पहने प्रवेश नहीं दिया जाएगा। नपा के मुख्य द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग, सेनेटाइजेशन के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। कार्यालय में कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करने के आदेश भी दिए गए हैं।