श्री गंगानगर (संजय बिश्नोई राजस्थान ब्यूरो की रिपोर्ट) विजयनगर की ग्राम पंचायत 17 जीबी के गांव 21 जीबी में अखिल भारतीय किसान सभा ने 15 सदस्य ग्राम कमेटी का गठन किया , जिसमें अध्यक्ष निर्मल सिंह व उपाध्यक्ष जगसीर सिंह सह सचिव उधम सिंह व सचिव रमनदीप सिंह व सचिव मण्डल सदस्य बलवीर सिंह को चुना गया और हरदीप सिंह खालसा, रणवीर सिंह, जसवीर सिंह,सेवक, बलवीर सिंह, अमन सिंह, लखवीर सिंह सदस्य चुने गए अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील अध्यक्ष गुरमीत कंडयारा ने बताया कि इस बार अखिल भारतीय किसान सभा अधिक से अधिक किसानों को सदस्य बनाएगी और किसानों के हक की बात को पुरजोर तरीके से रखने की कोशिश करेंगे गांवों व ढाणियों में जाकर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा
इस मौके पर अखिल भारतीय किसान सभा के सचिव गुरसेवक ग्रेवाल और किसान सभा के सदस्य समर वड़ेच उपस्थित रहे ।