जनसुनवाई में ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा ग्राम दमाडिया
जनसुनवाई में ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा  ग्राम दमाडिया हरवंश चौकी क्षतिग्रस्त पुलिया नाली निर्माण ,तिराहा चौड़ीकरण हैंडपंप सुधार, टेलपीस निर्माण की खबर महीने भर से सभी अखबारों में चल रही है।     सिवनी मालवा आज ग्रामीणों के द्वारा सिवनी मालवा जनसुनवाई में ज्ञापन दिया
ज्ञापन देने के बाद पुलिया निरीक्षण करने जनपद सिवनी मालवा से SM,PCO अनिल पवार एवं दमडिया सहायिका सचिव अनीता राजपूत जांच करने पहुंची। पवार जी के द्वारा पुलिया की फोटो ली गई और ग्रामीणों से कहां गया कल उपाध्याय जी आएंगे पुलिया का स्टीमेट लेंगे। हरबंस चौकी की समस्या बहुत गंभीर है इस मार्ग से आने जाने वाले राहगीरों व क्षेत्रीय नागरिकों सहित ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि या किसी भी विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की नजर नहीं पड़ रही है। पुलिया क्षतिग्रस्त होने से पूरे मोहल्ले का पानी घरों में भरा रहा है सम्पर्क मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध है। क्षेत्रीय लोग परेशान हो रहे हैं। इस बाबत ग्रामीण रणवीर भाटी चिंटू मालवीय सोनू रघुवंशी प्रदीप दीक्षित मधु भैया शुभम राहुल रघुवंशी अजय बकोरिया सोनू लक्ष्मीनारायण भैया गुड्डू भैया जगदीश रघुवंशी नीलेश राजपूत प्रदीप सेन, प्रताप रघुवंशी समाजसेवी पं भविष्य श्रोती ने कहा कि पचासों वर्ष पूर्व बनी यह पुलिया कई महिनें से जर्जर हो चुकी थी। जिसके पुन: निर्माण के लिए कई जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया था। लेकिन किसी ने इसे बनवाना गवारा नहीं समझा। ग्रामीणों ने छतिग्रस्त पुलिया के पुन:निर्माण व इस समस्या से निजात के लिए उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।
1- नाली निर्माण पुलिया निर्माण
2- रेलवे गेट तिराहा चौड़ीकरण एवं सीमेंटकरण सौंदर्य करण
3- सरकारी हेडपंप टेलपीस बनवाना
की समस्या लगातार प्रकाशित की जा रही है।