सौभाग्य योजना से कनेक्शन के लिए लड़ रहे गरीब महिलाओं ने किया लगातार धरना प्रदर्शन
*सौभाग्य योजना से कनेक्शन के लिए लड़ रहे गरीब महिलाओं ने किया लगातार धरना प्रदर्शन*
नगर पालिका की सरकारी नीति में लचीलापन देखने को मिला नगरपालिका के सामने सारणी में कल से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन कर रहे नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड वासी मजदूर वर्ग के लोग एवं महिलाओं ने भी घर का कामकाज छोड़कर आंदोलन में सबसे आगे बढ़ चढ़कर सरकार की ढीली नीति के खिलाफ उच्च अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सामने धरना कल से दिन और रात में जारी रखा राज्य सरकार द्वारा सौभाग्य योजना से बिजली का कनेक्शन नहीं मिलने से नाराज होकर धरने का सहारा लेना पड़ा दूसरी ओर स्थानीय बिजली विभाग अधिकारी को इस सौभाग्य योजना के बारे मे पूर्ण जानकारी आंदोलनकारियों के बराबर जानकारी का नहीं होना पाया गया धरना प्रदर्शन में बैठे लोगों ने बताया कि फ़ा. सं.44/2/2016 आई ई के अनुबंध _ iv मे संलग्न है भारत सरकार विद्युत मंत्रालय की कॉपी भी विद्युत विभाग के पास मौजूद नहीं होने से उनके पास जानकारी का नहीं होना पाया गया बिजली विभाग के अधिकारी वरकडे जी का कुछ कुछ बयां देते हुए नजर आए उनका कहना है कि योजना ग्रामीण क्षेत्र के लिए आंदोलनकारियों के अनुसार निशुल्क विद्युत कनेक्शन के लिए योजना  नहीं है सरकार की योजना के अंतर्गत इन दिशानिर्देशों के पैरा 2.2 में दिए गए ब्योरे के अनुसार ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के लिए एसईसीसी 2021 आंकड़ों का उपयोग करके लाभार्थियों को चिन्हित किया जाएगा ऐसा लिखा पुरुप के साथ दिखाया गया है और इस योजना की एक और बात महिला और पुरुष आंदोलनकारी  शांति बाई प्रमिला डहरिया ममता मोहबे,शशी सरेआम ,देवकी मोह्बे ,श्याम बाई ,संतोष देशमुख विश्वनाथ राणे,सुनील गिरहारे मुकेश ,राहुल बबलू पहाड़े ने बताई कि हम गरीब लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सौभाग्य योजना के तहत गरीबों को कनेक्शन दिलवाने की बात विद्युत मंत्रालय के द्वारा जारी योजना के माध्यम से गरीबों को लाभ दिलवाने की बात कही फिर भी सरकार आज तक गरीबों को सौभाग्य योजना से कनेक्शन देने का लाभ दिलवाने में नाकाम नजर आए स्थानीय अधिकारी नगर पालिका सी.के .मेश्राम जी को अब तक इस सौभाग्य योजना के बारे में जानकारी का नहीं होना समझ आया इस तरह का बयान उच्च अधिकारी को यहां पर अब तक सौभाग्य योजना के बारे में कोई भी जानकारी का नहीं होना देखा गया अब तक कोई भी इनकी समस्या का हाल पूछने की जरूरत किसी भी आला अधिकारी ने नहीं समझी आखिर कब तक इन गरीबों की व्यथा सुनने कोई पहुंचेगा पता नहीं अष्ट ही स्थानीय स्वतंत्रता सेनानी मोदी जी के आगमन पर गरीबों को नई राह नजर आई उन्होंने भी सीएमओ नगर पालिका अधिकारी से बात कर सौभाग्य योजना से कनेक्शन दिलवाने बात नहीं फिर भी अधिकारियों ने उनकी भी बात को मानने से इनकार कर दिया तब मोदी जी ने सारणी क्षेत्र की गरीब आम जनता को भरोसा दिलाया कि हम भी उनके साथ है जब तक राज्य सरकार के उच्च अधिकारी सौभाग्य योजना के अनुसार कनेक्शन  हमारे क्षेत्र में जारी करते तब तक हम भी इस आंदोलन में शामिल कल से हो सकेंगे