*ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय ऑनलाइन ABL आधारित कार्यशाला का आयोजन* शिव ब्लॉक के प्राथमिक स्तर पर शिक्षण करवाने वाले हिंदी पर्यावरण गणित एवं अंग्रेजी विषय के 400 शिक्षकों के साथ में 17 व 18 जनवरी को ऑनलाइन माध्यम से एबीएल पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला संयोजक हाकम गोयल ने बताया कि कार्यशाला में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री द्वारका प्रसाद शर्मा ने अपने विचारों से अवगत करवाते हुए बताया कि बदली हुई परिस्थितियों में हमें तकनीकी का उपयोग करते हुए एक दूसरे के साथ संवाद करते हुए बच्चों के सीखने को सुनिश्चित करने के लिए कार्यशाला का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से करना पड़ रहा है जो कि एक बेहतर प्लेटफार्म है । जिसमें बहुत से शिक्षक साथी एक साथ जोड़ कर अपने विचारों का आदान प्रदान कर सकते हैं । इस कार्यशाला के दौरान दक्ष प्रशिक्षकों के द्वारा अपने अपने विषय की शिक्षण में काम में ली जाने वाली गतिविधियों के बारे में तथा इनकी उपयोगिता के बारे में शिक्षकों को बताया । इसी दौरान सभी के द्वारा पिछले लंबे समय तक स्कूलों के बंद रहने से बच्चों के हुए लर्निंग लॉस पर भी विस्तार से चर्चा की गई एवं इस लर्निंग लोस को पूरा करने में शिक्षकों के साथ मिलकर योजना निर्माण पर कार्य किया गया । इस कार्यशाला के आयोजन के तकनीकी पक्ष पर तथा दक्ष प्रशिक्षक के रूप में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की टीम का सक्रिय सहयोग रहा । ब्लॉक आरपी हाकम गोयल के द्वारा विभाग की योजनाओं के बारे में शिक्षक साथियों को अवगत करवाया गया ।
शिव से मूलाराम चौधरी की रिपोर्ट