श्रीगंगानगर (संजय बिश्नोई राजस्थान ब्यूरो की रिपोर्ट)रायसिंहनगर 22 फरवरी 2022 पंचायत समिति के नवनिर्वाचित प्रधान सुनीता वीरेंद्र गोदारा आज गांव बरुवाला और 22 पीटीडी में जोरदार स्वागत किया गया नवनिर्वाचित प्रधान के साथ-साथ पूर्व विधायक सोना देवी बावरी भूमि विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन राकेश ठोलिया प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र गोदारा समीर गोदारा जॉन नंबर 4 पंचायत समिति कांग्रेस प्रत्याशी पलविंदर सिंह रोमाणा जॉन नंबर पांच से कांग्रेस प्रत्याशी गोगा देवी नायक का भी स्वागत किया गया
इस मौके पर संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सोना देवी बावरी ने कहा कि बॉर्डर इलाके पर बहुत सारी समस्याएं हैं उनका हल राज्य सरकार के माध्यम से करवाया जाएगाl उन्होंने कांग्रेश के प्रति जनता का विश्वास दिलवाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया l
प्रधान सुनीता गोदारा ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि विकास कार्य बिना भेदभाव से होंगे और बॉर्डर इलाके को प्राथमिकता दी जाएगी
इस कार्यक्रम में सरपंच 22 पेटी डी पार्वती देवी पूर्व सरपंच सीताराम पूर्व डायरेक्टर बीकसिंह डॉक्टर मूलचंद सरपंच 75 एनपी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे