मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मनोज सरियाम ने बताया कि प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल द्वारा 2022 में होने वाले पंचायतों के आम चुनाव के पूर्व जिले की ऐसी पंचायतों के वार्ड / निर्वाचन क्षेत्रों को परिसीमन के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ऐसी ग्राम पंचायत का विस्थापन / पुनर्गठन किये जाने संबंधी प्रारंभिक प्रकाशन जनगणना 2011 के आधार पर जिले की समस्त ग्राम पंचायतों का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाना है। श्री सरियाम ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को प्रारंभिक प्रकाशन हेतु विस्थापन संबंधी जानकारी शीघ्र भेजने के निर्देश दिए हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत का परिसीमन सामान्य निर्वाचन वर्ष 2022