जिले में 19 खरीदी केंद्रों पर 20 जनवरी तक बढ़ाई गई धान खरीदी

 जिले में 19 खरीदी केंद्रों पर 20 जनवरी तक बढ़ाई गई धान खरीदी



जिले के 19 खरीदी केंद्रों पर 20 जनवरी तक धान खरीदी कार्य  बढ़ाया गया हैं। जिला आपूर्ति नियंत्रक होशंगाबाद श्री अनिल तंतुवाय ने बताया कि तहसील इटारसी के जमानी, तहसील बाबई के ऑचलखेडा, सांगाखेडाकलॉ, तहसील बनखेडी के बनखेडी,ईशरपुर (तिन्सरी), पुरैनाकलॉ,(अन्हाई) विपणन एवं प्रक्रिया बनखेडी, माल्हनवाडा,देहलवाडा (सेमखेडा), ईशरपुर (बम्हनवाडा) डंगरहाई, डंगरहाई (कामती) मछेराकलॉ, पलिया पिपरिया, तहसील सोहागपुर के करनपुर, तहसील पिपरिया तरौनकलॉ घोघरी, तरौनकलॉ अमृतप्रभा, धनाश्री सांखिनि क्रमांक 01 एवं 02 में खरीदी की अवधि बढ़ाकर 20 जनवरी की गई हैं।

       ज्ञातत्व है कि जिले में खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2021-22 में 81 उपार्जन केन्द्रों से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य  किया गया है। जिले में अब तक कुल पंजीकृत 35551 किसानों में से  25411 किसानों से 289261मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि जिले में 03 जनवरी से 07 जानवरी तक असमय वर्षा को देखते हुये प्रति केन्द्र 05 एस एम एस. किये जाकर खरीदी को नियंत्रित किया गया था ताकि उपार्जित धान बारिश से खराब ना हो। उन्होंने बताया कि  जिले में 07 एवं 08 जनवरी 2022 को असमय वर्मा से खरीदी कार्य बाधित हुआ है। जिससे निर्धारित समय-सीमा 15 जनवरी 2022 में सभी उपार्जन केन्द्रों पर उपार्जन कार्य पूर्ण  नहीं हो पाया ।

    जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि जिले के इन निर्धारित उपार्जन केन्द्रों में से 19 केन्द्रों पर खरीदी हेतु अधिक किसान शेष है, उक्त केन्द्रों पर जिला उपार्जन समिति के अनुशंसा के आधार पर खरीदी कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु एवं किसानो की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये धान उपार्जन की अवधि 20 जनवरी 2022 तक किये जाने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, जिस पर शासन स्तर से खरीदी की अवधि बढ़ाई गई हैं।

Popular posts
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र
कर्णप्रयाग - ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलतुरा के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त में चालक हुआ घायल*
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र