कोविड टीकाकरण अभियान के एक वर्ष पूर्ण, जिले में कुल 18,51,604 डोज लगाए गए
*कोविड टीकाकरण अभियान के एक वर्ष पूर्ण,  जिले में कुल 18,51,604 डोज लगाए गए

जिला मीडिया प्रभारी सुनील साहू ने बताया कि जिले में कोविड 19 टीकाकरण 16 जनवरी 2021 से हैल्थ केयर एवं फ्रन्ट लाइन वर्करों से  प्रारंभ हुआ , आज 16 जनवरी 2022 को कोविड 19 टीकाकरण के एक वर्ष पूर्ण हो गये हैं, राज्य स्तर से 18 प्लस आयु वर्ग के लिये टीकाकरण कुल लक्ष्य 975459 प्राप्त हुआ । अब तक जिले में कुल 18,51,604 डोज लगे हैं जिनमें प्रथम डोज 9,56,502 एवं सेकण्ड डोज 8,89,757 तथा प्रिकाॅशन डोज 5345 शामिल हैं। कुल टीकाकरण में से पुरूष 9,60,823, महिला 8,90,371 तथा अन्य 410 का कोविड टीकाकरण हुआ है। 01 जनवरी 22 से 16 जनवरी तक जिले में कुल 78025 डोज लगे जिसमें 37065 पुरूष, 35577 महिला तथा अन्य 10 को कोविड के डोज लगे। 
    जिले में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण 3 जनवरी से प्रारंभ है राज्य स्तर से 84525 बच्चों का लक्ष्य प्राप्त हुआ जिसमें से शासकीय एवं निजी स्कूलों मे  68258 पंजीकृत है तथा शेष 16267 शाला त्यागी बच्चे हैं अब तक कुल 66873 बच्चों को कोवेक्सीन के डोज लगाये गये हैं । 
टीकाकरण कार्य में सभी विभागों का समन्वित सहयोग रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रदीप मोजेश एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ नलिनी गौड ने कोविड टीकाकरण अभियान में शामिल सभी सम्मानीय  अधिकारी कर्मचारियों को कोविड19 टीकाकरण के एक वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी है तथा अपील की है कि जल्द से जल्द शेष टीकाकरण को पूरा करने में सहयोग करें।
Popular posts
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र
कर्णप्रयाग - ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलतुरा के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त में चालक हुआ घायल*
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र