*आगजनी से प्रभावितों को कलेक्टर श्री सिंह ने दी रेडक्रॉस मद से 15 हजार रुपए की आर्थिक मदद*
होशंगाबाद शहर के जय स्तंभ चौक पर स्थित रुई दुकान एवं घर में लगी भीषण आग पर राजस्व, पुलिस एवं नगरपालिका के अमले की तत्परता से काबू पाया गया है। कलेक्टर होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह ने आगजनी से हुई हानि का व्यवस्थित आंकलन कर आरबीसी 6-4 के तहत प्रभावितों को आर्थिक मदद दिए जाने के निर्देश दिए हैं।साथ ही तत्काल प्रभावित हुए 3 लोगों को रेड क्रॉस मद से 5-5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी है।
तहसीलदार एवं प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री शैलेंद्र बड़ोनिया ने बताया कि कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर प्रभावित श्री सत्तार खान ,श्री सिराज खान एवं श्री अनवर खान को 5-5 हजार के आर्थिक सहायता के चैक सौपे गए हैं।