श्रीगंगानगर (संजय बिश्नोई राजस्थान ब्यूरो की रिपोर्ट) अखिल भारतीय किसान सभा जॉन कमेटी बान्डा की बैठक किसान नेता कॉमरेड सुनील गोदारा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें बाण्डा क्षेत्र की आठ पंचायत के जॉन कमेटी का गठन कर प्रकाश झुरिया को अध्यक्ष, जगदीश छिम्पा को उपाध्यक्ष, दवेंद्र सिंह खिंडा को महासचिव, हनुमान नायक को सचिव चुना गया व गुरविंद्र सन्धु,राजेन्द्र सिंह, देसराज धानक, बेगराज नायक,,भानीराम वर्मा,बलवीर सिंह,बलजीत सिंह संधू,भगतसिंह बिजारणियां को कमेटी सदस्य चुना गया बैठक को सम्बोधित करते हुए किसान नेता कॉमरेड श्योपत मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस व भाजपा सरकारों द्वारा इंदिरा गांधी नहर परियोजना के प्रथम चरण के साथ किए गए भेदभाव के चलते आज क्षेत्र बर्बाद होने के कगार पर है जिसके खिलाफ संघर्ष को मजबूत किया जाएगा उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 2 माह से लगातार किसान यूरिया के लिए लाइनों में लगा है लेकिन केंद्र व राज्य सरकार दवारा संकट के समाधान की बजाए समस्या को और भी गंभीर बनाया जा रहा है बैठक में संगठन का सदस्यता अभियान चलाकर प्रत्येक गांव के अंदर ग्राम कमेटी का गठन कर आने वाले समय के अंदर संघर्ष को और तेज करने का निर्णय किया। बैठक में तहसील अध्यक्ष राकेश महला, सोहन चौटाला,गुरजीत सिंह,सुभाष सेन आदि ने विचार रखे।
प्रकाश झुरिया अध्यक्ष व देवेंद्र सिंह महासचिव सहित 13 सदस्य कमेटी का गठन