परेऊ मे गौ माता को 11 क्विंटल लापसी खिलाई
*परेऊ मे गौ माता को 11 क्विंटल लापसी खिलाई*
 परेऊ बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट

परेऊ@बाड़मेर शुक्रवार मकर सक्रांति के पावन पर्व पर श्री गुलाब भारती गौशाला मैं परेऊ कस्बे के व्यापारियों द्वारा एवं समाजसेवी द्वारा 11 क्विंटल लापसी बनाकर गायो को खिलाई। इस पर समाजसेवी मनोहर सोनी, धनाराम साईं, लक्ष्मण साईं, राजेंद्र सिंह महेचा, कैलाश सोनी सहित कई गणमान्य नागरिकों ने भी गौ माता की सेवा करने का संकल्प लिया। समाजसेवी धनाराम साईं ने बताया कि गाय पशु नहीं बल्कि गौमाता है जिस प्रकार एक मां अपना दूध पिला कर बच्चों को पालती है ठीक उसी तरह से गौ माता हमको दूध देती है और इसका दूध अमृत समान है। अतः हमे गौ माता की सेवा कर पुण्य कमाना चाहिए।
 हिंदू सभ्यता संस्कृति के अनुसार गौ माता के इस पावन शरीर में 33 कोटि देवी देवताओं का निवास रहता है अतः गौ माता की सेवा करना 33 कोटि देवी देवताओं को सेवा के समान है। अतः समाज के हर व्यक्ति को गौ माता की सेवा करनी चाहिए।