कौशांबी की खबरें
*ग्राम पंचायत सचिव डकार रहा गौशाला का धन
*एंकर-* खबर कौशाम्बी से है जहां योगी सरकार की महत्वकांक्षी योजना गौ रक्षा को लेकर गौशालाओं का बंदोबस्त और गौवँशो का रहन-सहन पालन पोषण जनपद के अधिकारियों के अधीन कर दिया गया। शासन के सख्त आदेशों के बाद भी गोवंश की अनदेखीआज के दौर में साफ तौर पर देखी जा रही है। आपको बता दें।माननीय विधायक संजय गुप्ता क्षेत्रअन्तर्गत विकासखंड नेवादा के बरलहा गौशालाओं की दशा देखी जाए तो बड़ी दुर्दशा खराब है । इस गौशाला में सरकार द्वारा दी गई योजनाओं की रकम को ग्राम पंचायत सचिव डकार गया है।मवेशियों को पानी तक की व्यवस्था नहीं की गई।आए दिन मवेशी मौत के घाट उतर रहे हैं।इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट