जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जरूरतमंदों को किया गया कम्बल का वितरण
कौशाम्बी, की खबरें
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जरूरतमंदों को किया गया कम्बल का वितरण

जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार ने आज ग्राम अहिरारा, सिराथू में जनकल्याणकारी समिति, शहजादपुर द्वारा आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जरूरतमंदों को कम्बल का वितरण किया।  
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सिराथू श्री विनय कुमार गुप्ता, बी0डी0ओ0 श्री सुरेश चन्द्र गुप्ता, समाज सेवी मो0 हनीफ खॉ एवं ज्योतिषाचार्य श्री रामसिंयासन शास्त्री सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
-----------
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 दिसम्बर को
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया है कि 

दिनांक 11 दिसम्बर 2021 को उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय, कौशाम्बी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिसमें मोटर दुर्घटना दावा याचिकाओं, पारिवारिक वाद, बैंक वसूली, विद्युत के मामले, श्रम सम्बन्धी, लेबर सम्बन्धी, जमीन सम्बन्धी, चालानी व अन्य प्रकार से संबंधित शमनीय वादों का निस्तारण किया जायेगा। 
---------
जलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार सभी अंत्योदय कार्डधारक परिवारों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है

जिस हेतु दिनांक 14 दिसंबर 2021 एवं 17 दिसंबर 2021 को विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसके क्रम में सभी कोटेदारों को निर्देशित किया गया कि अभियान के उक्त दिवसों के 1 दिन पूर्व सभी अंत्योदय कार्डधारक परिवारों को सूचित करेंगे और सभी अंत्योदय कार्डधारक परिवारों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करें। इसी क्रम में डिस्ट्रिक्ट सीएससी मैनेजर को निर्देशित किया गया है कि अभियान के दिन चिन्हित जन सेवा केंद्र संचालक संबंधित गांव के राशन वितरण केंद्रों में पहुंचकर सभी अंत्योदय कार्ड धारकों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें, किसी प्रकार का कोई शुल्क लाभार्थी से नहीं लिया जाएगा। उन्होंने सभी अंत्योदय कार्ड धारकों से यह अपील की है कि अभियान के दिन दिनांक 14 दिसंबर 2021 एवं 17 दिसंबर 2021 को राशन वितरण केंद्रों पर अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं और सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का लाभ उठाएं।
सी0बी0सी0 योजनार्न्तगत एक मुश्त समाधान योजना

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री महेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया है कि सी0बी0सी0 योजनार्न्तगत उ0 प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णय के क्रम में लागू एक मुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत जनपद के उद्यमियों/इकाई द्वारा कोविड-19 महामारी के कारण अपदा-विपदा काल में एक मुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत ऋण धनराशि जमा किये जाने में परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुये समस्त इकाईयों को ऋण जमा करने हेतु योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये दिनांक 01.01.2021 से 31.03.2021 तक अवधि बढ़ाई गई थी।
उक्त के तारतम्य में कोविड-19 की द्वितीय लहर का संक्रमण फैलने के कारण एवं प्रदेश के कुछ जनपदों के उद्यमियों/इकाईयों के द्वारा समय बढ़ाये जाने की मांग एवं जनपद के जिला ग्रामोद्योग अधिकारिओं के अनुशंसा पर समस्त उद्यमियों/इकाईयों को ऋण जमा करने हेतु सी0बी0सी0 योजनार्न्तगत एक मुश्त समाधान योजना दिनांक 01.04.2021 से 31.12.2021 तक बढ़ाई जाती है।
अतः उक्त  लागू योजना का लाभ लेते हुये अपनी समस्त अवशेष मूलधन विभाग में जमा कर दें, ताकि विभाग द्वारा आपको ऋण मुक्त किया जा सके और भविष्य में आप द्वारा विभाग की योजनाओं का लाभ लिया जा सके।
  यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र