जिला स्तरीय पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड शिविर आयोजित

 

जिला स्तरीय पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड शिविर आयोजित
-


सीहोर | 18-
 
     कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर के निर्देश पर राष्ट्रव्यापी किसान क्रेडिट अभियान के तहत जिला स्तरीय पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड शिविर का आयोजन, जिला पशु चिकित्सालय में किया गया। इस शिविर में कुल 1209 आवेदन केसीसी बनाने के लिए बैंकों को भेजे गए। यह राष्ट्रव्यापी किसान क्रेडिट कार्ड विशेष अभियान 15 फरवरी 2022 तक चलाया जाएगा।
     इस शिविर में जिले के सभी विकासखण्डों से पशु चिकित्सा अधिकारी सम्मिलित हुए। पशु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा शिविर स्थल पर ही हितग्राहियों से केसीसी (पशुधन) के आवेदन पत्र भरवाकर एवं उन्हें सत्यापित कर अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया को स्वीकृति के लिए भेजे गए। एलडीएम द्वारा आवेदन पत्रों का परीक्षण कर स्वीकृति प्रदान की गई। स्वीकृति उपरांत आवेदनों को विभिन्न बैंकों के जिला नोडल अधिकारियों को भेजे जाएंगे।
     जिला पशुपालन विभाग के उप संचालक डॉ. एकेएस भदौरिया ने सभी फील्ड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सोमवार से गुरुवार तक प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर केसीसी के अधिक से अधिक प्रकरण बनाए तथा आगामी शुक्रवार को जिला स्तर पर लगने वाले शिविर में स्वीकृति के लिए प्रस्तुत करें। जिससे पशुपालन एवं डेयरी किसानों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
शादी का झांसा देकर गलत काम(बलात्कार) करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
चित्र
प्रभारी मंत्री ने चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र