पंचायत निर्वाचन अंतर्गत व्यवस्थित संविक्षा, रेण्डामाइजेशन और कमीशनिंग की कार्यवाही की जाए

 

पंचायत निर्वाचन अंतर्गत व्यवस्थित संविक्षा, रेण्डामाइजेशन और कमीशनिंग की कार्यवाही की जाए : कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह
गड़बड़ी करने वाली समितियों के विरुद्ध तत्काल कड़ी कार्रवाई करें, सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को पेयजल कनेक्शन से जोड़ें, समय-सीमा की बैठक आयोजित


होशंगाबाद | 20-दिसम्बर
      त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन अंतर्गत प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की व्यवस्थित सविंक्षा के साथ ही ईवीएम मशीन के रेण्डामाइजेशन और कमीशनिंग की कार्रवाई की जाए। यह निर्देश कलेक्टर होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह ने सभी रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को दिए हैं। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने पंचायत चुनाव की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
    बैठक में बताया गया कि नामांकन की जांच 21 दिसंबर को की जाएगी। 23 दिसंबर तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे। नाम वापिसी की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही 23 दिसंबर को ही अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर प्रतीकों का आवंटन की कार्यवाही की जाएगी।
    नगरीय प्रशासन अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा कर कलेक्टर ने सभी सीएमओ को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर प्रभावी ढंग से साफ सफाई कार्य सुनिश्चित कराएं। व्यवस्थित तरीके से घर घर कचरा कलेक्शन की कार्रवाई की जाए। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में आने वाली सड़कों का अच्छे से रखरखाव करने के लिए नगरपालिका को निर्देशित किया।
    धान उपार्जन की समीक्षा कर कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सभी एसडीएम एवं उपार्जन संबंधी अधिकारी धान खरीदी कार्य की सघन मॉनिटरिंग करें। खरीदी कार्य में गड़बड़ी करने वाली समितियों के विरुद्ध तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि खरीदी कार्य में धान की मानक गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। खरीदी केंद्र समय पर खुलें। परिवहन एवं भंडारण का सुचारु क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। बैठक में जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री अनिल तंतुवाय ने बताया कि अभी तक 6584 किसानों से 68432 मीट्रिक धान खरीदी की जा चुकी हैं ,जिसमे से 58860 मीट्रिक टन धान का परिवहन भी हो गया है।
      बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कोविड टीकाकरण अभियान की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सीएमएचओ सहित सभी बीएमओ को निर्देशित किया कि 25 दिसंबर तक सभी पात्र नागरिकों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में अब टीकाकरण के शेष  सेकंड डोज के ड्यू नागरिकों की संख्या 52 हजार हैं।
      कलेक्टर श्री सिंह ने जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित कार्यों की भी समीक्षा कर सभीआंगनवाड़ी केंद्रों में पेयजल हेतु नल कनेक्शन किए जाने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए हैं।
    बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सारियम, अपर कलेक्टर श्री आदित्य रिछारिया सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र