मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत अन्त्योदय ग्रामोदय मेले का किया आयोजन
मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत अन्त्योदय ग्रामोदय मेले का किया आयोजन 
साहा,7 दिसम्बर:-(जयबीर राणा थंबड़)
मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत अम्बाला द्वितीय विकास तथा साहा विकास खंड के तहत लगाए जा रहे अंत्योदय ग्रामोदय मेले के दृष्टिगत दूसरे दिन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के एमडी प्रभजोत सिंह ने मंगलवार को राजकीय कालेज साहा में आयोजित मेले में जाकर यहां पर योग्य लाभार्थियों को दी जा रही आवश्यक जानकारी के साथ-साथ स्वरोजगार के लिए उन्हें प्रेरित करते हुए उनकी सालाना आय में वृद्धि हो इस बारे लाभार्थियों से भी बातचीत की। उन्होनें इस मौके पर कोविड-19 के दृष्टिगत कोरोना की दूसरी डोज लगाए जाने बारे भी बल दिया और मेले में जो लोग पहुंच रहें है और उन्होनें कोरोना की दूसरी डोज नहीं लगवाई है उसे लगवाने बारे उपस्थित सभी को पे्ररित किया। यहां पहुंचने पर उपायुक्त विक्रम सिंह व अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता ने मुख्यअतिथि को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिन्नदन किया। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम अम्बाला शहर हितेष कुमार, एसडीएम बराड़ा गिरीश कुमार भी साथ रहे।
एमडी प्रभजोत सिंह ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख से कम है, ऐसे परिवारों की आय को बढ़ाने के लिए इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है ताकि इन मेलों के माध्यम से योग्य  लाभार्थी विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा  रही योजनाओं का लाभ उठाकर अपना स्वरोजगार स्थापित करके जीवन में आगे बढकर अपनी आय में वृद्धि कर सकें। उन्होनें इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से लोगों को जो जानकारी दी जा रही हैं, उस बारे योग्य लाभार्थियों को कहा कि वे अपनी रूचि और कुशलता के अनुसार अपने आवेदन भरे ताकि उन्हें योजना के मुताबिक ऋण उपलब्ध हो सकें और इसके तहत वह अपना रोजगार स्थापित कर सकें। उन्होनें मौके पर उपस्थित बैंक प्रतिनिधियों को भी कहा कि जो भी योग्य लाभार्थी यहां पर आकर योजना के तहत ऋण के लिए आवेदन करता है उसका पूरा मार्गदर्शन करते हुए निर्धारित मापदण्डों के तहत उसे लोन उपलब्ध करवाएं ताकि वह जल्द से जल्द अपना रोजगार स्थापित कर सकें और अपनी आय में वृद्धि कर सकें। उन्होनें कहा कि पूरे प्रदेश में अंत्योदय ग्रामोदय मेलों को लगाए जाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि जो व्यक्ति गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहें हैं उन्हें इन मेले को माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं बारे जागरूक करते हुए इन योजनाओं का लाभ दिलवाकर उनका जीवन स्तर उंचा उठाया जा सकें।
एमडी प्रभजोत सिंह ने यहां पर आयोजित मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का बारीकी से अवलोकन किया और मौके पर उपस्थित स्टाफ से यहां पर अभी तक कितने लोगों ने आवेदन किया है और बीते कल कितने लोग मेले में पहुंचे थे, इसकी जानकारी ली। उन्होनें उपस्थित स्टॉफ को भी कहा कि वे मेलों में पहुंच रहें योग्य लाभार्थियों का पूरा मार्गदर्शन करें। यहां पर जो काउंसलिंग डैस्क स्थापित किया गया है उस डैस्क के माध्यम से योग्य लाभार्थी को पूरी जानकारी उपलब्ध करवाएं, उसका मार्गदर्शन करें कि वे स्वरोजगार के लिए आगे आए और ऐसा करके वह अपनी आय को बढ़ा सकता हैं। उन्होंने इस मौके पर कुछ लाभार्थियों से भी बातचीत की और उनका मार्गदर्शन किया।
इस मौके पर उपायुक्त विक्रम सिंह ने एमडी प्रभजोत सिंह को अवगत करवाते हुए बताया कि यहां पर दो दिवसीय अंत्योदय मेले का आयोजन किया गया है और इस मेले में 18 विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं एवं नीतियों बारे योग्य लाभार्थियों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है और योग्य लाभार्थी भी यहां पर आकर विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत जिस भी योजना के लिए वह अपनी रूचि अनुसार फार्म भरना चाहते है, उनकी रूचि व क्षमता अनुसार उन्हें योजनाओं का लाभ दिलवाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि मेले से पहले योग्य लाभार्थियों को ग्राम सचिव व संबंधित कर्मचारी उनके घर जाकर उन्हें इन मेले की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा रहें हैं और योग्य लाभार्थियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित भी कर रहें हैं।  
उपायुक्त ने यह भी बताया कि मेले के दौरान ई-श्रम कार्ड बनाने का कार्य भी किया जा रहा है। लोग भी ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए आगे आ रहें हैं। आज मेेले में 35 से अधिक लोगों के ई-श्रम कार्ड बनाने का कार्य किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि ई-श्रम कार्ड से सम्बधित जिस व्यक्ति को यह कार्य करवाना है वह किसी भी सीएससी सैन्टर में जाकर इस कार्य को निशुल्क करवा सकता हैं।
इस मौके पर बीडीपीओ सुमन कादियान, बीडीपीओ डा0 दलजीत सिंह, उपनिदेशक डा0 प्रेम, जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार, डीआईओ विनय गुलाटी, एलडीएम डी.के. गुप्ता, जिला बाल कल्याण अधिकारी शिवानी सूद, जिला मत्स्य अधिकारी रवि भाठला, सचिव रैड क्रास विजया लक्ष्मी, जेई ललित शर्मा, मोती लाल, सीएससी के जिला प्रबंधक विवेक कुमार के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण व बैंक प्रतिनिधि के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।