ग्रामीणों ने नपा सचिव को डंपिंग ग्राउंड में लगी आग के धुएँ की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई।

 ग्रामीणों ने नपा सचिव को डंपिंग ग्राउंड में लगी आग के धुएँ की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई।


बराड़ा, 3 दिसंबर(जयबीर राणा थंबड़)

      कस्बा के नपा क्षेत्र में स्थित मौजगढ़ के डंपिंग ग्राउंड मे पडे कूड़े-कचरे के ढ़ेर में आग लगने से उत्पन्न धुएँ की समस्या से त्रस्त रजोखेड़ी, दादूपुर, सज्जन माजरी, चहल माजरी सहित अन्य गांवों के ग्रामीणों ने आज नपा सचिव को शिकायत पत्र देकर धुएँ की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई ।उल्लेखनीय है कि गत दिनों नगर पालिका के डंपिंग ग्राउंड में पड़े कूड़े कचरे में रात के समय अचानक आग लगने के कारण उपरोक्त गांवों में धुएँ तथा प्रदूषण की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया था। जिससे आमजन विशेषकर वृद्धजन , रोगियों तथा अस्थमा एवं सांस संबंधी रोगों से ग्रस्त लोगों को सांस लेने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा। चंचल रानी, अंजली देवी, रजनी देवी, मदन, उमेश,  तरसेम, प्रतीक ,जयप्रकाश, गुरचरण सिंह व धर्मवीर सिंह आदि ग्रामीणों का कहना है कि शरद ऋतु के चलते पहले से ही प्रदूषण की समस्या बनी हुई है। जिससे कचरा जलाने में यह समस्या और भी कई गुना बढ़ गई । ग्रामीणों ने डंपिंग ग्राउंड में पड़े कूड़े के उचित प्रबंधन तथा शीघ्र निस्तारण की मांग की ताकि वातावरण में घुलने वाली विषैली हवा तथा दुर्गंध से बचा जा सके। कूड़े के एकत्रीकरण तथा पृथ्कीकरण के उपरांत उचित समय पर इसके निस्तारण की व्यवस्था की प्रार्थना करते हुए ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि यदि इस घटना की पुनरावृत्ति होती है तो वह सड़कों पर उतर कर विरोध जताने के लिए विवश होंगे।

गत दिन मौजगढ़ डंपिंग ग्राउंड के कूड़े में किसी संदिग्ध ग्रामीण द्वारा बीड़ी-सिगरेट पीने के कारण अचानक आग लग गई थी। नपा कर्मचारियों को क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाने तथा हालात पर नजर रखने के निर्देश दे दिए गए हैं। ताकि आगजनी की घटना की पुनरावृति संभव न होने पाए

Popular posts
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र