सामूहिक प्रयासों से ही मिलेगी स्वच्छता में पहली रैंकिंग- विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे

 

सामूहिक प्रयासों से ही मिलेगी स्वच्छता में पहली रैंकिंग- विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे
स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव के तहत शनिवार को जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में प्लॉग रन आयोजित


बैतूल | 25-दिसम्बर
     स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव के तहत शनिवार को जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में प्लॉग रन आयोजित की गई। जिला मुख्यालय पर तीन स्थानों-लल्ली चौक, महाजन चौक एवं गंज क्षेत्र से शिवाजी ओपन ऑडिटोरियम तक प्लॉग रन आयोजित की गई। प्लॉग रन में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं बच्चों ने भाग लिया।
ओपन ऑडिटोरियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे ने कहा कि स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव के तहत स्वच्छता रैंकिंग-2022 की भी शुरुआत हो चुकी है। हमें अपने बैतूल जिले को स्वच्छता रैंकिंग में प्रथम स्थान पर लाना है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों के सामूहिक प्रयासों से ही स्वच्छता में पहली रैंकिंग हासिल की जा सकती है। विधायक डॉ. पंडाग्रे ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की प्रेरणा से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आ रही है। पहले जगह-जगह पर कूड़े के ढेर दिखाई देते थे, किन्तु स्वच्छता अभियान शुरु होने के बाद अब नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि सभी नगरीय क्षेत्रों में कचरा उठाने के लिए गाडिय़ों से कचरा उठाया जा रहा है। सभी नागरिक इन गाडिय़ों में ही कचरा डालें। यदि हर वार्ड कचरा मुक्त होगा तो पूरा नगरीय क्षेत्र कचरा मुक्त हो जाएगा। उन्होंने सभी नागरिकों से अपने-अपने क्षेत्र को कचरा मुक्त बनाने की अपील की। इस दौरान विधायक डॉ. पंडाग्रे ने स्वच्छता कर्मियों, प्लॉग रन के प्रतिभागियों एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रही संस्था ग्रीन टाइगर्स व बैतूल साइकिल क्लब तथा महिलाओं में स्वच्छता जागरूकता के लिए कार्य कर रही समाजसेवी श्रीमती गौरी बालापुरे पदम को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विधायक डॉ. पंडाग्रे ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम को नगरपालिका के ब्रांड एंबेसेडर श्री संजय शुक्ला, श्रीमती नेहा गर्ग, समाजसेवी श्रीमती गौरी बालापुरे पदम एवं श्रीमती नीलम वागद्रे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अक्षत बुंदेला सहित नगरपालिका के अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।
Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र