घर में अवैध कच्ची शराब पैकिंग करने वाले के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

 

घर में अवैध कच्ची शराब पैकिंग करने वाले के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
-


खरगौन | 
    मदिरा की तस्करी करने वालों के विरुध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारत्मय में सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह पंवार, डॉ. नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में जिला खरगोन मे लगातार प्रभावी कार्यवाही करने के लिए समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
   इसी तरह थाना प्रभारी बडवाह निरीक्षक श्री जगदीश गोयल को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर गवली मोहल्ले में रहने वाला कैलाश गवली उसके जयंती माता रोड पर बने घर में कच्ची हाथ भट्टी की शराब कैनो व प्लास्टिक की बोरियो मे पैकिंग कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग बड़वाह श्री विनोद दिक्षित के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी श्री गोयल के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठित कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के मकान के पास घेराबंदी कर दबिश दी गई। कैलाश पिता मुन्नालाल यादव जाति गवली उम्र 35 साल निवासी गवली मोहल्ला बडवाह के घर से 04 कैनो मे भरी 140 लीटर शराब एवं 04 प्लास्टिक की बोरियो मे 180 लीटर कच्ची शराब कुल 320 लीटर कच्ची शराब कीमती लगभग 19,200 रूपये को विधिवत जप्त की गई। आरोपी के विरुद्ध थाना बडवाह में अपराध क्र 666/21 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचन में लिया गया।
आरोपी कैलाश का आपराधिक रिकार्ड
   थाना बड़वाह में अपराध क्र 458/2014 धारा-34 आबकारी एक्ट, अपराध क्रमांक 357/2013 धारा-49 ए आबकारी एक्ट, अपराध क्र. 93/2018 धारा-34 आबकारी एक्ट, अपराध क्र.121/2018 धारा-376 भादवि, अपराध क्र.89/2019 धारा-34(1), 36 आबकारी एक्ट, अपराध क्र. 666/2021 धारा-34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध है। कार्यवाही में उप निरीक्षक मिथुन चौहान एवं सुनील जामले, प्रधान आरक्षक रायसिंह मोरे, सचिन चौहान, विनोद जाटव, संदीप विश्वकर्मा, योगेश पाटिल का विशेष योगदान रहा।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र