नागझिरी व मेहरजा में बच्चों को बाल अधिकारों के प्रति किया जागरूक

 

नागझिरी व मेहरजा में बच्चों को बाल अधिकारों के प्रति किया जागरूक
-


खरगौन | 20-दिसम्बर
    शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सावन धनगर और संवेदना पंढाणे ने आग़ाज़ इंटर्नशिप के माध्यम से जिले के  ग्राम नागझिरी व ग्राम मेहरजा में बाल विवाह और बाल संरक्षण, बाल मजदूरी, बाल तस्करी, बाल लैगिक शोषण आदि विषयों को लेकर क्षेत्रीय भाषा में लोकगीतों व नृत्य नाटिका के माध्यम से ग्रामीण जनता को जागरूक किया। बच्चों के अधिकारी से संबंधित विभिन्न जानकारी दी। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक अधिकारी डॉ. सुरेश अवासे ने कहा हमारे स्वयंसेवक शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ गावों में जाकर बाल अपराधों को कम करने के लिए प्रयास कर रहे है। लड़का और लड़की दोनों की शादी 21 के बाद ही करे। बच्चो से संबंधित अपराधों में तेजी से वृद्धि हुई है। तो बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना हमारा कर्तव्य है। प्राचार्य डॉ. डीडी महाजन ने बच्चों के बाल संरक्षण निषेध अधिनियम व पोक्सो कानून के बारे में जानकारी दी। महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सुनैना चौहान ने कहा कि बाल सुरक्षा संबंधित विभिन्न शासन के प्लेटफार्म के बारे में बच्चों को इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म और पेंसिल के बार में जिस पर ऑनलाइन शिकायत की जा सकती है। चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 नंबर पर अपराध के बारे में शिकायत कर सकते है।
   जागरूकता कार्यक्रम में अनिल सोलंकी, संजय कनोजे, नीतू पीपल्द, शिवानी यादव, टीना रावत, वैष्णवी गुप्ता, वेणी शर्मा, श्रेय सेन आदि छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।