अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडादुकानदारों ने किया भारी विरोध
अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा
दुकानदारों ने किया भारी विरोध
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। मुख्य बाजार में बढ़ रहे अतिक्रमण से जाम लगने की गंभीर स्थिति से जनता को भारी परेशानी हो रही थी और नगर वासियों द्वारा मुख्य बाजार में पार्किंग व्यवस्था न‌ होने के कारण बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने की पुरजोर मांग हो रही थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए नगरपालिका प्रशासन ने आज अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को आरंभ किया। इस अवसर पर बराड़ा पुलिस चौकी इंचार्ज अमित त्यागी व उनकी टीम मौके पर मौजूद रही। नपा कर्मचारियों द्वारा सड़क पर सामान फैलाकर बैठे दुकानदारों के चालान काटे गए, वहीं पुलिस ने भी बाजार में बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों के चालान काटे और भविष्य में भी यह कार्रवाई अमल में लाने की चेतावनी दी।
बता दें 2 दिन पहले नपा प्रशासन द्वारा मुनयादी करके दुकानदारों द्वारा सड़क पर रखे गए सामान को अपनी दुकानों की सीमा में रखने के निर्देश दिए गए थे जिन पर कुछ बुद्धिजीवी दुकानदारों ने अपना सामान अपनी दुकानों के दायरों में समेट लिया परंतु कुछ उदण्ड मानसिकता के दुकानदारों ने प्रशासन के इस चेतावनी को दरकिनार समझा जिस पर आज नगर पालिका ने कार्यवाही आरंभ की। नगरपालिका कार्यालय से आरंभ यह अतिक्रमण हटाओ अभियान मुख्य बाजार में रेलवे स्टेशन तक चला। नपा की इस कार्रवाई का कुछ दुकानदारों ने विरोध भी किया। नपा कर्मचारियों द्वारा कुछ लोगों को चेतावनी दी गई और कुछ दुकानदारों ने नपा कर्मचारियों के आह्वान पर अपना सामान पीछे समेटना शुरू कर दिया, जबकि स्टेशन के पास कुछ फल फ्रूट व सब्जी वाले दुकानदारों ने नपा की इस कार्रवाई का विरोध किया जिन का चालान काटा गया। मौका पर मौजूद नगरवासियों ने नपा प्रशासन की इस कार्रवाई की जमकर तारीफ की। बंसी लाल, राजेश शर्मा, दीपक कुमार, मोहन लाल, सुशील, संदीप, राजकुमार, निर्मल सिंह आदि लोगों ने नगर पालिका प्रशासन की इस कार्यवाही की सराहना करते हुए मांग की कि नगर पालिका को अवैध कब्जा मुक्त करने के लिए दुकानदारों पर यह कार्रवाई निरंतर होती रहनी चाहिए ताकि सरकार द्वारा नगरपालिका का सौंदर्यीकरण जिस उद्देश्य से किया गया है वह सार्थक हो और जनता को उसका लाभ मिले।