कौशांबी की खबरें
कौशाम्बी। विकासखण्ड नेवादा के अमिरसा गांव मे महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत काफी तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। जिससे गांव मे विकास के साथ साथ श्रमिकों को लगातार रोजगार भी प्राप्त हो रहा है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनूप मिश्रा ने बताया कि पंचायत की नई सरकार बनने के पश्चात वर्तमान वित्तीय वर्ष मे चकमार्ग, तालाब व सिचाई नाली से संबंधित 8 विभिन्न परियोजनाओं का कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि हाल ही मे उनके व विधायक संजय कुमार गुप्ता के प्रयास से गांव के अंदर जर्जर हो चुकी 500 मीटर मुख्य सड़क मे सीसी रोड का निर्माण कार्य पूरा हुआ है। साथ ही गांव के दूसरे छोर मे 500 मीटर डामर सडक निर्माण का कार्य भी चल रहा है। मनरेगा योजना के अंतर्गत फिलहाल 1 किलोमीटर लंबे चकमार्ग मे कार्य लगा हुआ है। यह चकमार्ग कुण्डारी इमलीगांव नहर से गांव की बड़ी आबादी वाले दलित बस्ती से जोड़ता है। इस सड़क के बन जाने से गांव की 50 प्रतिशत जनता को आने जाने के लिए सुगम रास्ता मिल जाएगा। अमिरसा ग्राम प्रधान द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की चर्चा हर तरफ हो रही है।
यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट