बराड़ा,19 दिसंबर(जयबीर राणा थंबड़)
गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब व कपिल हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में आंखों के निशुल्क जांच शिविर का आयोजन 19 दिसंबर को गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब के प्रांगण में किया गया । प्रातः 10 बजे से सांय के 2 बजे तक इस शिविर में 195 रोगियों की आँखो की जांच कपिल आई हॉस्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रूपिन डांग के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा निशुल्क की गई। आयुष्मान कार्ड धारकों के निशुल्क मोतियाबिंद और अन्य नेत्र रोगों के आपरेशन के लिए विशेष प्रबंध किया गया। आर्थिक रूप से कमजोर लोगो का बहुत ही कम खर्चे पर इलाज करने की व्यवस्था भी गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब व कपिल हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में आंखों के निशुल्क संयुक्त तत्वाधान में एक निशुल्क
जांच शिविर का आयोजन कर रोगियों की नेत्र जांच की गई ।प्रातः 10 बजे से दोपहर 2बजे तक चले इस शिविर में आंखों की जांच का कार्य नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रुपिन डांग के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा 195 रोगियों की
आँखों की जाँच की गई ।चिकित्सकों ने
रोगियों की आंखों की जांच के उपरांत जांच कराने पहुंचे रोगियों व उनके परिवार जनों को
नेत्र जांच में दिखने वाली बीमारी के लक्षण हेतु निदान के साथ आवश्यक सावधानियों ।
के प्रति भी सचेत किया। गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों के अनुसार जनहित में सभा द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार के शिविर आयोजित किए जाते हैं। इस प्रकार के शिविरों के आयोजन
की महती आवश्यकता है।नेत्र रोग विशेषज्ञ
डॉक्टर रुपिन डांग के ने कहा कि आंख
मानवीय शरीर का एक अत्यंत संवेदनशील अंग है जिसकी नियमित देखभाल तथा सामयिक
उपचार से दृष्टि बीमारी संबंधी लगभग सभी लक्षण को नियंत्रित करना संभव है ।