विधायक असीम गोयल ने कृषि भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया
विधायक असीम गोयल ने कृषि भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया

जल्द कार्य निपटाने के दिए निर्देश

अंबाला शहर, (जयबीर राणा थंबड़)।

अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने शुक्रवार को उप कृषि निदेशक कार्यालय के नजदीक करोड़ों रूपए की लागत से बनाए जा रहे कृषि भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए यहां पर किए जा रहे कार्यों की वास्तविकता को जांचा। इस मौके पर उनके साथ कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ0 गिरीश नागपाल, कार्यकारी अभियंता जसविन्द्र मलिक, रितेश गोयल, संजीव गोयल टोनी विशेष तौर मौजूद रहे।
विधायक असीम गोयल ने निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग के उप निदेशक गिरीश नागपाल व कार्यकारी अभियंता जसविन्द्र मलिक से कृषि भवन के निर्माण से सम्बन्धित किए गये कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। सम्बन्धित अधिकारियों ने विधायक को अवगत करवाते हुए बताया कि कृषि भवन से सम्बन्धित कार्य अंतिम चरण में हैं। अधिकतर कार्य को कर लिया गया है। विधायक ने सम्बन्धित अधिकारियों को जो कार्य शेष बचा है उसे जल्द करने बारे निर्देश दिये ताकि भवन का उदघाटन करवाकर विभाग को सौंपा जा सके। विधायक ने इस मौके पर यह भी बताया कि इस भवन पर करोड़ों रूपये की राशि खर्च करके इसे बनाने का काम किया गया है। इस भवन में कृषि विभाग से सम्बन्धित कार्यालय व किसानों के लिए कॉन्फ्रैंस हाल, कम्यूनिटी हाल व अन्य सभी सुविधाएं यहां पर उपलब्ध करवाई गई हैं।
इस मौके पर विधायक असीम गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में 90 विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य को करवाने का एक इतिहास रचा गया है। इस मौके पर संजीव गोयल टोनी, रितेश गोयल, मनोनीत पार्षद एवं एडवोकेट संदीप सचदेवा, कार्यकारी अभियंता जसविन्द्र मलिक के साथ-साथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण व अन्य मौजूद रहे।