*कौशांबी* विकास खण्ड - नेवादा के ग्राम पंचायत बरोलहा में बना हुआ गौशाला इन दिनों अव्यवस्था से जूझ रहा है, जहाँ पर योगी सरकार गौशाला में सभी आवश्यक सामाग्री व गायों की देखभाल के लिए कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी है, इलाज हेतु पशु अधिकारियों की जिम्मेदारी दी गई है| इन दिनों इस गौशाला में किसी भी जिम्मेदारो की नज़र ही नहीं पडती है इससे साफ - साफ दिखाई देता है कि जहाँ पर योगी सरकार द्वारा गायों की सम्पूर्ण देखभाल करने के लिए गौशाला का निर्माण कराया है जिसमें इस गौशाला की गायें असुरक्षित हैं,जिसके चलते गौशाला की जानवरों की चरही में न चारा टैंक में न पानी नहीं मिल पाता इससे गड्ढे में प्रदूषित पानी पीते हैंऔर गड्ढे में गिर कर जानवर मर जाते हैंअव्यवस्था के चलते गौशाला में गायों की मौतें हो रही है | जिस पर गायों की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में गांव गांव में गौशाला का निर्माण करा कर अरबों खरबों कि सरकारी संपत्ति खजाने से खाली कर दी सरकार ने कहा था कि गोवंश की बेवजह मौत नहीं होगी लेकिन योगी सरकार की यह योजना के पैसे को बरोलहा के ग्रामीणों का आरोप है कि गौशाला के भूसा व चोकर के पैसे को ग्राम विकास अधिकारी अपने जेब भरने के अलावा जानवरों पे कभी ध्यान नहीं देते गौशाला के कर्मचारियों का कहना है कि बरोलहा गौशाला में प्रतिदिन जानवर मरते हैं जब डाला गाड़ी नहीं आती तो कुत्ते नोच नोच कर खाते हैं
यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट