_आरटीआई कायकर्ता अमराराम जाट के साथ मारपीट करने के प्रकरण में चार आरोपी दस्तयाब
*_आरटीआई कायकर्ता अमराराम जाट के साथ मारपीट करने के प्रकरण में चार आरोपी दस्तयाब_*
 
वागाराम बोस की रिपोर्ट 

परेऊ/बाड़मेर


पुलिस थाना गिड़ा के हल्का क्षेत्र में अमराराम पुत्र  किरताराम जाति जाट उम्र 30 साल निवासी जसोङो की बैरी का अज्ञात मुलजिमानो द्वारा अपहरण कर सुनसान स्थान पर ले जाकर मारपीट करने के सम्बध में पुलिस थाना गिड़ा में प्रकरण पंजीबन्द्ध कर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना गिडा द्वारा शुरू किया गया। 
घटना को गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव स्वयं द्वारा  घटना स्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया गया साथ ही अज्ञात मुलजिमानों की दस्तयाबी हेतु पांच पुलिस टीमो का गठन कर जांच शुरू की गई।
 घायल अमरा राम गोदारा के एमडीएम चिकित्सालय जोधपुर में भर्ती होने को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह बाडमेर को भेजकर मजरूब के उचित चिकित्सकीय उपचार हेतु डाक्टरों से सम्पर्क कर समुचित उपचार हेतु व्यवस्था कर एवं मजरूब से भी घटना के सबन्ध में जानकारी प्राप्त की गई ।
प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की तलाश हेतु सम्भावित स्थानो पर दबिशें दी गयी, मुलजिम दस्तयाब हेतु पुलिस की पांच टीमों व एक डीएसटी प्रभारी हरचंद नि.पु. के नेतृत्व में तकनीकी टीम का गठन कर प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की तलाश सरगर्मी से करवाने के परिणामस्वरूप आज 4 आरोपियो को नामजद कर दस्तयाब किया गया। 
घटना मे प्रयुक्त स्काॅपिर्यो वाहन नम्बर RJ19 UC 1279 को जब्त किया गया। दस्तयाब मुलजिमानो से घटना एवंसरीक मुलजिमानो के संबंध में गहन अनुसंधान व पूछताछ जारी ।
*गिरफ्तार मुलजिमान इस प्रकार*
 भुपेन्द्रसिंह पुत्र बांकाराम जाति जाट (तरड़) उम्र 20 वर्ष निवासी जगराम की ढाणी परेउ , खरथाराम पुत्र उम्मेदाराम जाति जाट (मांजु) उम्र 28 वर्ष निवासी कुम्पलिया, आदेश पुत्र लुम्भाराम जाति जाट (सांई) उम्र 25 वर्ष  निवासी पिराणी सांईयो की ढाणी परेउ ,रमेश कुमार पुत्र वेहनाराम जाति जाट (मांजु) उम्र 20 वर्ष निवासी जगराम की ढाणी परेउ को गिरफ्तार किया गया।