पीजी कॉलेज में नैक मूल्यांकन को लेकर मॉक टीम का हुआ दौरा

 

पीजी कॉलेज में नैक मूल्यांकन को लेकर मॉक टीम का हुआ दौरा
-


खरगौन | 
उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार पीजी कॉलेज कॉलेज में  मंगलवार को नैक मूल्यांकन की तैयारियों को लेकर मॉक टीम का दौरा हुआ। मॉक टीम के चेयरपर्सन डॉ. हरीश व्यास (प्राध्यापक, कालिदास महाविद्यालय उज्जैन) एवं सदस्या डॉ. जेजे नायर (प्राध्यापक, जेएनएस शासकीय महाविद्यालय शुजालपुर) ने महाविद्यालय द्वारा नैक के लिए की गई तैयारियों का सूक्ष्म परीक्षण किया। प्राचार्य डॉ. डीडी महाजन ने महाविद्यालय द्वारा किए जा रहे रचनात्मक प्रयास एवं विभिन्न गतिविधियों की मॉक टीम को विस्तार से जानकारी पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत की। नैक प्रभारी डॉ. शैल जोशी ने भी विगत 5 वर्षों की नैक संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से मॉक टीम के सामने प्रस्तुत की। इसके बाद मॉक टीम ने विभिन्न विभागों से जाकर विभागाध्यक्षों से शिक्षण विधियाँ, शिक्षण अधिगम, परीक्षा पद्धति, इ-लर्निंग जैसे विषयों पर चर्चा की और महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

अजय जैन की खास रिपोर्ट