पिता ने बेटी की गला दबाकर की हत्या, ऑनर किलिंग की आशंका
कौशांबी से बड़ी खबर
     
- पिता ने बेटी की गला दबाकर की हत्या, ऑनर किलिंग की आशंका

एंकर- यूपी के कौशांबी में एक पिता ने अपनी 15 वर्षीय बेटी की तीन दिन पहले हत्या कर दी। शव छुपाने के लिए आरोपी पिता ने परिजनों के साथ मिलकर गांव के बाहर एक कुएं में फेंक दिया। दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने कुएं में झांककर देखा तो एक शव उतरा रहा था। ग्रामीणों ने कुएं में शव होने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकालवाया। इसके बाद शव की शिनाख्त कराई गई तो वह गांव की ही एक 15 वर्षीय किशोरी का निकला। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक हत्या की असल वजह नहीं पता हो पाई है। गांव में ऑनर किलिंग को लेकर भी चर्चा जोरों पर है। 

वीओ- पिपरी थाना क्षेत्र के आलमपुर निवासी दशरथ लाल पाल मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। तीन दिन पहले उसकी बेटी पूजा (15) संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। लेकिन परिजन उसकी खोजबीन करने की बजाय खामोश बैठे थे। अपनी बेटी के मामले में परिजन कोई बात भी नहीं कर रहे थे। गुरुवार की शाम को गांव के बाहर एक कुएं में दुर्गंध आ रही थी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कुएं में झांक कर देखा तो एक शव उतरा रहा था। कुएं में शव होने की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला तो वह एक किशोरी का था। शव की शिनाख्त ग्रामीणों ने पूजा के रूप में की। पुलिस ने किशोरी के परिजनों को मौके पर बुलाया।  परिजनों ने भी शव को अपनी बेटी के रूप में पहचान की। पुलिस ने परिजनों से बेटी के लापता होने के बाद खोजबीन करने के अलावा किसी प्रकार की कोई सूचना पुलिस को ना देने के बारे में जानकारी चाही तो परिजन टालमटोल करने लगे। इस पर पुलिस को कुछ शक हुआ। उन्होंने किशोरी के पिता को गिरफ्तार कर थाना ले गई। पुलिस आरोपी पिता से पूछताछ कर रही है। लेकिन अभी तक हत्या की असल वजह नहीं पता चल पाई है। उधर गांव में ऑनर किलिंग को लेकर भी गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। एसपी राधेश्याम ने बताया कि पिपरी थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में तीन दिन पहले एक पिता ने पारिवारिक कलह में अपनी बेटी की हत्या कर दी थी। उसके शव को कुएं में फेंक दिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

कौशाम्बी यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट