सामाजिक संस्था सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया ने सफाई कर्मचारियों में रोग प्रतिरोधक सामग्री बांटकर करियर में मार्गदर्शन का आश्वासन दिया
सामाजिक संस्था सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया ने सफाई कर्मचारियों में रोग प्रतिरोधक सामग्री बांटकर करियर में मार्गदर्शन का आश्वासन दिया

 बराड़ा 26 दिसंबर(जयबीर राणा थंबड़)

  आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वस्थ भारत, स्वस्थ समुदाय अभियान के तहत सामाजिक संस्था सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया के स्वयंसेवकों ने समाज सेवी नरेश मित्तल के नेतृत्व में आज नगर पालिका बराड़ा कार्यालय के परिसर में सफाई कर्मचारियों को रोग प्रतिरोधक सामग्री बांटकर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया ।नरेश मित्तल ने अपने संबोधन में सफाई कर्मचारियों को करोना काल का सफाई योद्धा बताते हुए कहा कि इन करोना नायकों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर करोना संकटकाल की विषम परिस्थितियों में सफाई तथा दाह संस्कार आदि कार्यों को सुचारू रखकर समर्पित भाव से कर्तव्य परायणता का परिचय दिया है ।कृतज्ञ समाज चिकित्सकों, मेडिकल स्टाफ ,पुलिस तथा सफाई कर्मचारियों के जज्बे को सलाम करता है। कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता ।उन्होंने भविष्य में भी सफाई कर्मचारियों को पूर्ण निष्ठा से अपने काम में जुटे रहने का आह्वान किया ।उन्होंने संस्था की ओर से सफाई कर्मचारियों को उत्साहवर्धन करते हुए अपने स्वास्थ्य के प्रति भी तक रहने की नसीहत दी। करोना के नए वेरिएंट ओमिकरान के वैश्विक प्रसार की आशंका के चलते उन्होंने सफाई कर्मचारियों को सदैव मास्क पहनने, सामाजिक दूरी रखने , बार बार हाथ धोने तथा टीकाकरण करवाने का भी आह्वान  किया। कर्मचारियों तथा उनके सबजनों को संस्था की ओर से करियर के चयन तथा विदेश में शिक्षण के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। सेवा ट्रस्ट की सह प्रयोजक डाबर कंपनी इंडिया की ओर से सफाई कर्मचारियों को शहद, जूस तथा अन्य प्रतिरोधक सामग्री बांटकर कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की नसीहत दी ।इस मौके पर नरेश मित्तल, पवन पराशर ,गुरदेव सिंह ,सूबेदार दलीप बख्शी ,जरनैल सिंह संस्था के स्वयंसेवकों के अतिरिक्त सुरिंदर, डिंपल ,रोहित, राजबाला, सुलोचन, कविता ,सहित भारी संख्या में अन्य सफाई कर्मचारी मौजूद रहे ।