कलेक्टर ने किया वर्ल्ड ऑन व्हील्स डिजीटल लर्निंग लेब का निरीक्षण

 

कलेक्टर ने किया वर्ल्ड ऑन व्हील्स डिजीटल लर्निंग लेब का निरीक्षण
-


बड़वानी | 
    मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल एवं ईडीआईएल अहमदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में संचालित ‘‘ वर्ल्ड ऑन व्हील्स डिजीटल लर्निंग लेब ‘‘  अपने तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान शनिवार को बड़वानी पहुंची। कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने भी उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचकर इस डिजीटल लर्निंग लेब का निरीक्षण किया एवं मौके पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षको से चर्चाकर जानकारी भी प्राप्त की।
   उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री आरएस जाधव से प्राप्त जानकारी अनुसार शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी को मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल के अंतर्गत ईएफए (एज्यूकेशन फॉर ऑल ) विद्यालय घोषित किया है। इसके अंतर्गत संस्था के आधारभूत ढांचे को उन्नत करते हुये संस्था के शिक्षको को डिजीटली प्रशिक्षित किया जायेगा। संस्था को विश्व स्तरीय बनाकर सर्वसुविधायुक्त प्रायवेट स्कूल के समकक्ष तैयार किया जायेगा। विद्यार्थियो के अध्ययन - अध्यापन हेतु ‘‘ माईक्रो साफ्ट एप ‘‘ के माध्यम से ऑन लाईन कक्षाए भी प्रारंभ की जा चुकी है। जिससे कोरोना काल में विद्यार्थी अपना अध्ययनक्रम जारी रखकर लाभान्वित हुये है।
   उन्होने बताया कि इसी तारतम्य में मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल एवं ईडीआईएल अहमदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में संचालित ‘‘ वर्ल्ड ऑन व्हील्स डिजीटल लर्निंग लेब ‘‘  अपने तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान शनिवार को बड़वानी पहुंची है। इस मोबाइल बस द्वारा अध्यापको को बैसिक कम्प्यूटर, एमएस, एक्सेल, पीपीटी व पावर पाइंट आदि की जानकारी देकर डिजीटली शिक्षित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने भी शनिवार को इस मोबाइल बस का निरीक्षण कर उसमें उपलब्ध कराई गई सुविधाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुये मौके पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षको को भी प्रोत्साहित किया है कि वे अपने इस प्रशिक्षण का उपयोग विद्यार्थियों को दैनिक अध्यापन में करें। जिससे संस्था के विद्यार्थी के इस विद्या में पारंगत हो सके।