जसराना बिधान सभा में समाजवादी पार्टी के कदाबर नेता राजीव यादव ने कमसे कम 10 जनसभा की और हर सभा में साड़ी और कमबल बाटने का काम किया और कहाँ हम जब भी अपने क्षेत्र में जाते हैं कभी खाली हाथ नहीं जाते हैं और वही पर जम कर बिजेपी पर जमकर बरसे और कहाँ है यूपी अखिलेश यादव आरहे है और अपनी जनता से आरहे किया है की समाजवादी पार्टी को बोट दे, और समाजवादी पार्टी मजबूत तो राजीव यादव मजबूत और इस भीषण सरदी मे गरीब लोग मे कमबल बाटने का काम करते आगरा मंडल के रिपोर्टर ध्रुव यादव
जसराना बिधान सभा में समाजवादी पार्टी
फिरोजाबाद से बड़ी खबर