धांधलावास मे बोस परिवार के 3 सदस्यों सहित 4 लोगों ने एक साथ देहदान करने का भरा शपथ - पत्र*
*धांधलावास मे बोस परिवार के 3 सदस्यों सहित 4 लोगों ने एक साथ देहदान करने  का भरा शपथ - पत्र*

बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट 

 बाड़मेर जिले के गुडामालानी उपखंड क्षेत्र के गांव धांधलावास  के निवासी 3 सदस्यों तथा धोरीमना के सीलगण ग्राम के एक सदस्य सहित चार लोगों ने एक साथ देहदान का शपथ पत्र भरकर जिले के सर्वसमाज में एक अनूठी मिशाल पेश करते हुए मानवतावादी दृष्टिकोण का  एक प्रेरणादायक संदेश प्रस्तुत किया।
       9 दिसंबर 2021 को अमराराम बोस के 40  जन्मोत्सव पर उनके माता- श्रीमती शांतिदेवी, पिता श्री सवाराम एवं *मित्र नरेंद्र कुमार भारतीय सीलगण* ने देहदान का संकल्प- पत्र समाजसेवी मास्टर वीराराम परिहार भुरटिया एंव RMP जिलाध्यक्ष तगाराम खती के मार्गदर्शन उपस्थिति में भरकर एक बेहतरीन मिसाल कायम की है ।
          श्री अमराराम बोस लम्बे समय से मानवतावादी विचारधारा के साथ जरूरतमंद विधार्थियों व युवाओं के लिए शिक्षा, संस्कार,जागरूकता व समाजोत्थान के साथ मानवीय मूल्यों को सकारात्मक  योगदान देते आ रहे है । आपके द्वारा एरोज्ञा पुस्तकालय की स्थापना कर जरूरतमंद विधार्थियो के लिए समय समय पर निःशुल्क पाठ्यपुस्तके और साहित्य उपलब्ध करवा रहे हैं। आप सामाजिक कुरीतियों मृत्युभोज, बालविवाह बन्द करने तथा अंधविश्वास पाखंड,नशा मुक्त अभियान चलाकर समाज को जागरूक कर रहे हैं। 
           मेडिकल कॉलेज बाड़मेर के सम्मानीय प्राचार्य डॉ. आर.के.आसेरी ने बताया कि गुडामालानी तहसील के धांधलावास निवासी एक परिवार के 03 सदस्य सवाराम पुत्र गंगाराम, श्रीमति शांति देवी पत्नि सवाराम एवं उनके पुत्र अमराराम बोस तथा सीलगण निवासी नरेन्द्र कुमार भारतीय पुत्र पोकराराम ने स्वेच्छा से एक साथ देहदान का संकल्प पत्र दो समाजसेवी वरिष्ठजनों के स्यापन के साथ प्राचार्य जी को प्रेषित किया गया। 
           बाड़मेर जिले के प्रथम देहदानी अमराराम बोस ने 2017 में डॉ बी.आर. अंबेडकर जयंती समारोह गुडामालानी में हजारों लोगों के समक्ष निवर्तमान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी और वन पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ,मेघवाल समाज अध्यक्ष सवदाराम बोस,पूर्व जिला प्रमुख राणा भवानीसिंह,प्रधान कुलदीप सिंह की उपस्थिति में उक्त  घोषणा करने वाले बाड़मेर जिले के प्रथम व्यक्ति है। 
        अमराराम बोस की सोच मानवतावादी विचार धारा की हैं,आपने बाड़मेर जालौर जैसलमेर जोधपुर पाली सहित प्रदेश भर में 600 से अधिक विद्यालयों में लाखों बच्चों को मोटिवेशन कर शिक्षा में गुनवन्ता लाना हेतु  सम्मानित कर चुके हैं। आप द्वारा जरूरतमंद प्रतिभावान विधार्थी को निःशुल्क मोटिवेशन दार्शनिक तार्किक वैज्ञानिक प्रतियोगिता परीक्षा साहित्य उपलब्ध करवाते के लिए एरोज्ञा पुस्तकालय एवं सेवा समिति बाड़मेर की शुरुआत कर पुस्तकालय व कोचिंग संस्थान की नींव रखी हैं।     आपके द्वारा अपनी आमदनी का 20 % मानवता के लिए असहाय गरीब लोगों के सहयोग के साथ समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित कर मानवता का कार्य करते आ रहे हैं। 
बुधवार को बाड़मेर में समाजसेवी वीराराम परिहार भुरटिया,राजस्थान मेघवाल परिषद बाड़मेर जिलाध्यक्ष तगाराम खती, पुंजाराम मंशुरिया सीलगण, कॉलेज प्राचार्य डॉ आर के आसेरी,डॉ अभिजित जोशी,डॉ मुकेश फुलवारिया,डॉ साहेल सोलंकी के साथ वरिष्ठजनों की उपस्थिति मे देहदान कर मानवता की मिसाल पेश की है।
बोस ने बताया कि उनकी देह मरणोपरान्त भविष्य के डॉक्टर्स के शिक्षण एवं शोधकार्य में उपयोगी होगी। उन्होने बताया कि देहदान की प्रेरणा  इस समाजोपयोगी कार्य के लिए सभी का मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं एनाटोमी विभाग के विभागाध्यक्ष ने आभार व्यक्त किया। उन्होने बताया कि देहदान का संकल्प बाड़मेर में देहदान के प्रति जागरूकता का सन्देश प्रदान करेगा।