कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान - 20 दिसम्बर को 194 केन्द्रों पर होगा कोविड टीकाकरण

 

कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान - 20 दिसम्बर को 194 केन्द्रों पर होगा कोविड टीकाकरण


9 केन्द्रों पर कोवेक्सीन एवं 185 केन्द्रों पर कोविशिल्ड लगाई जाएगी, टीका से छूटे हुए नागरिकों का घर घर जाकर मोबालाइजेशन
होशंगाबाद |
      जिले में कोविड19 टीकाकरण महाअभियान के तहत 20 दिसम्बर सोमवार को जिले में 194 केंद्रों पर कोविड टीकाकरण कार्य किया जायेगा । 9 केंद्रों पर कोवेक्सीन एवं 185 केन्द्रों में कोविशिल्ड  के  सेकण्ड डोज लगाएं जायेंगे साथ ही किसी कारण से प्रथम डोज से वंचित नागरिकों का भी वैक्सीनेशन किया जायेगा।
      जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि कोवेक्सीन के डोज होशंगाबाद शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र  मालाखेडी,बाबई ब्लाक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबई, इटारसी नगर के अंतर्गत फे्रन्डस क्वेकर गर्ल्स स्कूल गांधी  ग्राउन्ड के बाजू मे इटारसी,बनखेड़ी ब्लाक के अंतर्गत सीएचसी  बनखेड़ी,पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत सीएचसी पिपरिया, सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत सीएचसी सौहागपुर,  पीएचसी शौभापुर,सिवनीमालवा के अंतर्गत कन्या शाला  सिवनीमालवा, कामठा  में कोवेक्सीन के डोज लगाये जायेंगे।

    कोवीशील्ड के डोज होशंगाबाद नगर के अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेडी,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालटोली,शा प्रा शाला ग्वालटोली,एनसीडी जिला अस्पताल,एस एन जी स्कूल ,  हाउसिंग बोर्ड ऑफिस, प्राइमरी प्रताप नगर रसूलिया, प्रा शा, रेवागंज ,मोबाईल टीम 1,मो,टीम 2,मंगलभवन बालागंज,शा प्रा शाला बालागंज,वार्ड नं. 1/3 सरिता तिलोटिया की आंगनबाडी होशंगाबाद,वार्ड नं. 26/3 भारती मंदसोरिया की आंगनबाडी  ,वार्ड नं. 20/4 संध्या मस्तकार की आंगनबाडी ,वार्ड नं. 15/4शारदा कालोनी,वार्ड न्ं 21/5 राधा पठोरिया आर्शीवाद नगर ,वार्ड 25/9 कंचन नगर ,वार्ड 7/2 सानेजाम मज्जिद के सामने होशंगाबाद मे कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा।
 
    डोलरिया ब्लाक के अंतर्गत रायपुर,जासलपुर ,पाँजराकला,रामपुर, बम्हनगावं खुर्द,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डेालरिया,आमूपूरा, तारारोडा धोखेडा,बडोदिया कला नोहर, तालनगरी बरन्डुआ, आवरी,पंवारखेड़ा,मेहरागांव ,रामनगर,वाइखेडी,कान्द्राखेडी   बम्हनगावंकला,चिल्लई रूपापुर,में टीकाकरण किया जायेगा।

    बाबई ब्लाक के अंतर्गत अम्बेडकर भवन बाबई, मनवाड़ा ,पवारखेड़ा ,चॉदला ,घानसी ,सॉगाखेड़ा कलॉ, गोदलवाड़ा ,खिड़िया,चूरना /परसापानी , बागरा तवा , बछवाड़ा,चीचली,जावली ,मालनी ,गोल,मानागाॅव,फुरलता ,मेघली ,सतवासा,मोबाईल टीम क्रं 01,मोबाईल टीम क्रं 2, बज्जरवाड़ा/बगलौन बागलखेड़ी  में कोविड टीकाकरण किया जायेगा।
 
 इटारसी नगर के अंतर्गत फे्रन्डस क्वेकर गर्ल्स स्कूल गांधी ग्राउन्ड के बाजू में इटारसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सूखा सरोवर पुरानी इटारसी, वर्क प्लेस वन्दना हाल रेलवे इटारसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नाला मोहल्ला  में टीकाकरण किया जायेगा।

    सुखतवा ब्लाक के अंतर्गत सुखतवा,भरगदा,बारधा/डांडीवाडा,काला अखार,नया जामुनडोल,रैसलपाठा /छींदापानी,छीतापुरा/चिचवानी/भोबदारैयत, टांगना,खटामा,साधपुराचांदकिया,पोडार,आयुध निर्माण अस्पताल,इटारसी,मोरपानीमरयारपुरा,जमानी,तरोंदा,माना,केसला,घोघरारैयत,झुनकर,सहेली/बेलावाड ताकूसुईया,सोनतलाई,तवानगर,सनखेडा ,मो. टीम  कोहदा, पिपरिया खुर्द, सारादेह ,मो. टीम  सिलवानी, कोटमी, लाडीमउ में टीकाकरण किया जायेगा।

बनखेड़ी ब्लाक के अंतर्गत सी.एच.सी बनखेड़ी,उमरधा , अन्हाई,मलकजरा,करपा,तिंसरी,वाचावानी,कामती/मुर्गीढाना, जुन्हैटा,गरधा,मोबाईल टीम 01,मोबाईल टीम 02 मे कोविड टीकाकरण किया जायेगा।
      पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत हथवॉस,बीजनवाड़ा,सिलारी आर.एन.ए. स्कूल पिपरिया,सुभाष चोक पिपरिया, सीएचसी पिपरिया ,पचमढी,जमारा,समनापुर,तरौनकलॉ मोबा0 टीम-1,मोकलवाडा मोबा0 टीम-1,डाबका मोबा0 टीम-2, सिमारा मोबा0 टीम-2,कुर्सीखापा मोबा0 टीम-2, पुनौर मोबा0 टीम-3,पचुआ मोबा0 टीम-3,मुढ़ियाखेडा मोबा0 टीम-3,पिसुआ मोबा0 टीम-4,राईखेडा मोबा0 टीम-4, मैलीपाठई मोबा0 टीम-4,राईखेड़ी मोबा0 टीम-5,लॉझी मोबा0 टीम-5,नंदवाडा मोबा0 टीम-5,पौसेरा मोबा0 टीम-6, सिरपन मोबा0 टीम-6,पारखी मोबा0 टीम-6,रामपुर मोबा0 टीम-7,खिड़िया मोबा0 टीम-7,महलवाडा मोबा0 टीम-7,सेमरीरंधीर मोबा0 टीम-7,बांसखेड़ा मोबा0 टीम-7,तड़ा मोबा0 टीम-7,दहलवाड़ा मोबा0 टीम-7, में कोविड टीकाकरण किया जायेगा।

      सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत पीएचसी शोभापुर,सीएचसी सोहागपुर,मंगलभवन सोहागपुर ,पीएचसी सेमरीहरचंद ,गूजरखापा  नगतरा, रामनगर,ईशरपुर,जमुनिया , गुरमखेडीठीकरी , सांकला  गजनई, भौखेडीकला,भिलाडिया, परसाईपिपरिया ,महुआखेडाकलां, भजियाढाना, नयागांव, लांघा बम्होरी, किवलारी,नवलगावं, निवारी भट्टी, बरेली,अजेरा, बरवानी,कामती, खडपावड, टेकापार में  कोविड टीकाकरण किया जायेगा।

सिवनीमालवा ब्लाक के अंतर्गत  तिन्स्या,अमलाडा कला,भमेड़ीचबौरा,सतवासा,नन्दरबाड़ाचापड़ाग्रहण,उत्कृष्ट स्कूल सिवनीमालवा,नेहरूस्कूल,बानापुरा,शिवपुर,कामठा,पलासी,लोखरतलाई ,धामनिया ,भिलाड़िया कला,नाहरकोला खुर्द,उमरियाशिवपुर कन्या शाला,दतवासा,घाना,मोबाईल टीम 01,मोबाईल टीम02,मोबाईल टीम 03,मोबाईल टीम 04,मोबाईल टीम 05, मोबाईल टीम 06,मे कोविड टीकाकरण किया जायेगा ।

     उपरोक्तानुसार केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। प्रथम डोज वाले नागरिक स्वयं का मोबाइल फोन व फ़ोटो लगा पहचान पत्र के साथ तथा सेकंड डोज के नागरिक पहले डोज के समय का मोबाइल नंबर लेकर टीकाकरण केन्द्र जाकर पंजीयन कराएं एव टीका लगवाएं। मे कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा।