l75वे अमृत महोत्सव एवं भारत शासन वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाएं विभाग के दिशा निर्देशानुसार
कन्नौद l75वे अमृत महोत्सव एवं भारत शासन वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाएं विभाग के दिशा निर्देशानुसार राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति भोपाल के तत्वाधान में दिनांक 11 नवम्बर 2021 को कन्नौद तहसील के समस्त बैंक के सामूहिक प्रयास से  बैंक ऑफ इंडिया कन्नौद के संयोजन में क्रेडिट आउटरीच अभियान का आयोजन परिणय गर्दन कन्नौद में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक माननीय पंडित आशीष जी शर्मा की अध्यक्षता मैं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कर शुभारंभ किया गया एवं विशेष अतिथि जिला अग्रणी प्रबंधक श्री अरविंद रंजन मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री प्रमिला ठाकुर उपस्थिति में संपन्न किया गया।


 जिसमें कन्नौद ब्लॉक की 12 बैंकों द्वारा सहभागिता कर 447 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं में 6 करोड़ 59 लाख का ऋण स्वीकृत कर वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री टी एस राजपूत द्वारा किया गया, स्वागत भाषण एवं एहसन अहमद  एवं आभार प्रदर्शन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कन्नौद के मुख्य प्रबंधक बी के मेनन द्वारा किया गया।


कन्नौद बैंक ऑफ इंडिया से एहसन अहमद, बैंक ऑ gvफ इंडिया सतवास से अमित गौतम, बैंक ऑफ इंडिया पानी गांव से चेतन गौतम, बैंक ऑफ इंडिया कांटाफोड़ से अमित ओरो, बैंक ऑफ इंडिया बाई जगवाड़ा से रविकांत, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया लोहरदा से अमित कुमार,  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कन्नौद से बालकृष्ण मेनन, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सतवास से अमित अग्निबोझ, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक कन्नौद से विष्णु बंसल, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक कुसमानिया से कपिल जाट, सतवास से विशाल तिवारी, लोहारदा से जितेंद सिंह, सहित सभी बैंक के कर्मचारी मौजूद थे

कन्नौद।से श्रीकांत पुरोहित की रिपोर्ट