कुमाऊँ विश्व विद्यालय में नेशनल एजुकेशन डे हर्ष उल्लास से मनाया।
कुमाऊँ विश्व विद्यालय में नेशनल एजुकेशन डे हर्ष उल्लास से मनाया।

रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल ।

नैनीताल ।सरोवर नगरी नैनीताल में  कुमाऊं विश्वविद्यालय इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेंटर तथा एस आर आई सी सी के संयुक्त तत्वाधान में कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में नेशनल एजुकेशन डे को हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया ।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रोफेसर संजय पंत डायरेक्टर डीआईसी द्वारा न्यू एजुकेशन पॉलिसी  पर व्याख्यान दिया गया ।
तथा उनके द्वारा नई शिक्षा नीति को बड़े ही सरल शब्दों में परिभाषित किया गया। 

इस कार्यशाला में प्रोफेसर एस सी सती ने विद्यार्थियों से शिक्षा के प्रति अपने लगाव को कम नहीं होने देने की बात पर जोर दिया। 

के यू आईआईसी निदेशक डॉ सुषमा टम्टा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए शिक्षा के महत्व, नेशनल एजुकेशन डे के विषय में विस्तार पूर्वक अपनी बात रखी। 

एस आर आई सी सी निदेशक प्रोफेसर ललित तिवारी द्वारा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया गया ।

प्रोफेसर तिवारी ने कहा कि शिक्षा सभी का अधिकार है और प्रत्येक व्यक्ति को प्राप्त करनी चाहिए। 

कार्यक्रम के अंत में डॉ नीलू लोधियाल कोऑर्डिनेटर के यू आईआईसी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।