छठ पूजा स्थल पर रहेगी चाक-चौबंद व्यवस्था, जनप्रतिनिधियों व नपा अधिकारियों ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा।

 छठ पूजा स्थल पर रहेगी चाक-चौबंद व्यवस्था, जनप्रतिनिधियों व नपा अधिकारियों ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा।



बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील


छठ पूजा को लेकर प्रशासन ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। सोमवार को जनप्रतिनिधियों, नपा के अधिकारियों ने यहां पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके. मेश्राम ने यहां समतलीकरण, अस्थाई सड़क बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा लाइटिंग व टेंट लगाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। हर साल सतपुड़ा डेम के छठ पूजा घाट पर भोजपुरी एकता मंच द्वारा सामूहिक छठ पूजन का कार्यक्रम दो दिनों तक आयोजित किया जाता है।

सतपुड़ा डेम स्थित छठ घाट पर सोमवार से छठ पूजन को लेकर तैयारियों ने गति पकड़ी है। सोमवार 8 नवंबर 2021 को सुबह नगर पालिका उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा, विधायक प्रतिनिधि व भोजपुरी एकता मंच के रंजीत सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम, उपयंत्री रविंद्र वराठे, स्वच्छता अधिकारी केके. भावसार, दिलीप झोड़, सुनील मोखेड़े समेत अन्य लोग यहां पहुंचे। आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर भोजपुरी एकता मंच के सदस्यों के साथ चर्चा की गई। छठ पूजा घाट पर बुधवार 10 नवंबर को संध्याकालीन अर्घ्य व गुरूवार 11 नवंबर प्रातःकालीन अर्घ्य दिया जाएगा। इस दौरान सीएमओ श्री मेश्राम ने यहां मैदान का समतलीकरण करने, घाट तक पहुंचने के लिए अस्थाई रूप से सड़क बनाने के निर्देश दिए। कार्य धीमी गति से करने पर उन्होंने नाराजगी जताई एवं संबंधित ठेकेदार को फटकारा। अधिकारियों को निगरानी रख कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा गोताखोरों की टीमें दोनों दिन आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के साथ यहां तैनात रहेंगी। लाइफ जैकेट, सुरक्षा ट्यूब, रस्सी, टार्च आदि की व्यवस्था नपा द्वारा की गई है। इसके उन्होंने अलावा घाट स्थल पर उचित लाइटिंग करने, टेंट लगाने के निर्देश दिए। उपयंत्री श्री वराठे ने बताया समतलीकरण व स्टोन डस्ट डालने का कार्य किया जा रहा है। स्वच्छता अधिकारी श्री भावसार ने बताया घाटों के आस-पास की सफाई व चाइनीज झालर निकालने का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। दो दिन पूर्व ये कार्य 90 प्रतिशत पूरे हो चुके हैं। छठ पूजा स्थल पर पानी टैंकर, फायर ब्रिगेड आदि की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा की जाएगी। नगर पालिका अध्यक्ष आशा महेंद्र भारती, उपाध्यक्ष भीमबहादुर थापा एवं नेता प्रतिपक्ष संजय अग्रवाल ने नपा की टीम द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कार्य समय सीमा में पूरे हो एवं श्रद्धालुओं को कोई भी परेशानी ना आये। इसका पूरा ध्यान रखा जाएं। वही श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग के लिए यहां स्थल चयनित किए गए हैं। पुलिस विभाग की ओर से एसडीओपी महेंद्रसिंह चौहान, थाना प्रभारी आदित्य सेन यहां निरीक्षण कर चुके हैं। प्रशासन ने सख्त रूप से हिदायत दी है कि कार्यक्रम स्थल तक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। तय स्थलों पर पार्किंग होगी। आतिशबाजी भी कार्यक्रम स्थल से दूर मैदान में ही की जा सकेगी। इसके अलावा कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरा पालन करना होगा। मास्क लगाना व 2 गज की दूरी का पालन करना अनिवार्य किया गया है।