लघु सचिवालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लगाया मेगा कैंप
चरखी दादरी (उमेश सतसाहेब)
चरखी दादरी- अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन फकरूद्दीन ने कहा है कि जनसेवा कल्याणकारी योजना के किसी कार्य में परेशानी आए तो पीड़ित व्यक्ति की जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से यथासंभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण प्रशासन व सरकारी विभागों के सहयोग से जिला के विभिन्न भागों में कैंप लगाकर अभी तक हजारों नागरिकों की विभिन्न समस्याओं का निदान करवा चुका है। श्री फकरूद्दीन शुक्रवार को लघु सचिवालय परिसर के मैदान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित हुए मेगा कैंप को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की चल रही वेला में जनसेवी और जनोपयोगी कार्यक्रमों को महत्ता देते हुए गांवों और शहर में कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। इन कैंपों में लोगों के आधार कार्ड, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि योजनाएं, बैंक स्कीम, डाक विभाग की योजनाएं, समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग आदि से संबधित कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी जरूरतमंद व्यक्ति को कानूनी सलाह या किसी कल्याणकारी योजना का लाभ चाहिए तो उसमें भी डीएलएसए की ओर से आम नागरिरकों को सहायता प्रदान की जा रही है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश फकरूद्दीन ने मेगा कैंप में विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया और उनकी स्कीम के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोगों को इन योजनाओं का लाभ प्रदान करें। जिला अग्रणी बैंक पीएनबी की ओर से प्राधिकरण चेयरमैन फकरूद्दीन ने लाभपात्रों को ऋण स्वीकृति के प्रपत्र प्रदान किए। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम शिखा यादव ने कहा कि जिला प्रशासन का इस प्रकार के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कैंप में आधार अस्पताल हिसार की ओर से आए चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इस कार्य में आईएमए दादरी के प्रधान डा. दीपक गुप्ता ने सहयोग दिया। मेगा कैंप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नवीन एवं नवीकरण ऊर्जा विभाग, कृषि विभाग, डाक विभाग, समाज कल्याण विभाग जिला कल्याण विभाग, दादरी जिला रैडक्रास सोसायटी, पीएनबी लीड बैंक, कॉमन सर्विस सैंटर, स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्टाल लगाकर नागरिकों से विभिन्न स्कीमों के ऑनलाईन आवेदन करवाए गए। यहां आधार कार्ड, सुकन्या समृद्घि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, वृद्घावस्था सम्मान भत्ता आदि के लिए नागरिकों की कतारें लगी रहीं। इस अवसर पर लीड बैंक मैनेजर जगमोहन शर्मा, खंड कृषि अधिकारी मदन शर्मा, अधिवक्ता जगमाल सिंह, मोहित शर्मा, पीएलवी रोहतास शर्मा, सहायक परियोजना अधिकारी वीरेंद्र हुड्डा, रितु शर्मा, आशु, पंकज, पीएनबी उपप्रबंधक राजवंती यादव, करतार सिंह, चंद्रशेखर इत्यादि उपस्थित रहेे।