विश्व हिंदू बजरंग दल धर्म रक्षा निधि अभियान को लेकर सारणी के हनुमान मंदिर में बैठक संपन्न हुई।
विश्व हिंदू बजरंग दल धर्म रक्षा निधि अभियान को लेकर सारणी के  हनुमान मंदिर में बैठक संपन्न हुई।

बैतूल/सारणी। कैलाश पाटील

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सारणी की
प्रखण्ड बैठक मैं मुख्य रूप से मुलताई जिले के जिला सहमंत्री लक्ष्मीकांत पांडे की उपस्थिति रही। उन्होंने बताया कि धर्म रक्षा निधि कि यह राशि विश्व के हिंदुओं के नैतिक एवं आध्यात्मिक जीवन मूल्यों को सुरक्षा प्रदान करने उनका विकास और विस्तार करने, प्रांत भाषा मत पंथ जाति आदि भेदभाव से रहित संगठित एवं स्वाभिमानी हिंदू समाज की पुनर्रचना, हिंदू समाज में विद्यमान श्रेष्ठतम जीवन मूल्यों का रक्षण पोषण एवं संवर्धन, गिरी वासी वनवासी व अपेक्षित बंधुओं के लिए सेवा कार्य प्रारंभ करना, मठ मंदिरों का सुसज्जित रूप से स्थापन कर उन्हें सामाजिक चेतना एवं शक्ति का केंद्र बनाना, सत्संग कराना, सामाजिक समरसता लाना, धर्म का प्रचार प्रसार करना ,धर्म यात्रा एवं धर्माचार्य संपर्क जैसे सेवा कार्य धर्म रक्षा निधि के माध्यम से किए जाते हैं। धर्म रक्षा निधि की चर्चा के बाद बजरंग दल का साप्ताहिक सत्संग का कार्यक्रम हमारे हनुमान मंदिर पाठाखेड़ा वार्ड नंबर 1 में हुआ। जिसमें सारणी शहर के सभी बजरंगी भाइयों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। विश्वहिंदू परिषद का धर्म रक्षा निधि अभियान पूरे मध्य भारत प्रांत के प्रत्येक जिले एवं प्रखंडों में चलाया जाएगा। मुख्य रूप से बैठक में प्रखंड संयोजक लल्लन यादव, प्रखंड अध्यक्ष मधु जगदेव, प्रखंड सत्संग प्रमुख खेमराज झारखण्डे, सारणी नगर के नगर अध्यक्ष अमर सिंह राणा, नगर संयोजक महेंद्र सिंह पचोरी, नगर मंत्री उमेश सिंह चौहान, सुरक्षा प्रमुख रवि पथरोड, सह सुरक्षा प्रमुख पवन बिश्नोई, नगर सह संयोजक जयसिंदूर मोहन साहू, मठ मंदिर प्रमुख शंकर गोस्वामी, सत्संग प्रमुख सौरभ कुमार, आदि की उपस्थिति रही।