खून का प्यासा है यमुना नदी के बालू का अवैध खनन
*
कौशांबी की बड़ी खबर
खून का प्यासा है यमुना नदी के बालू का अवैध खनन

*बालू के अवैध खनन को लेकर यमुना नदी के उमरवल घाट पर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे

*कौशांबी*यमुना नदी से बालू का अवैध खनन खून का प्यासा है बीते तीन दशक के बीच अवैध खनन के वर्चस्व में दर्जनों वारदात हो चुकी हैं तमाम लोगों की हत्या हो चुकी है कई बार प्राणघातक हमले हो चुके हैं लेकिन यमुना नदी के बालू का अवैध खनन नहीं बंद हो सका है बालू के खनन में माफियाओं का वर्चस्व है जो सत्ता के नेताओं के संरक्षण में पलते हैं पुलिस और अधिकारी भी बालू माफियाओं से अपना हिस्सा वसूल रहे हैं जिससे बालू के अवैध खनन में लगे माफियाओं पर ठोस कार्रवाई नहीं हो पाती है कहने को तो बालू माफियाओं के ऊपर अवैध खनन का मुकदमा सीबीआई द्वारा दर्ज कराया गया है लेकिन मुकदमा दर्ज कराने के बाद बालू माफियाओं की गिरफ्तारी सीबीआई भी भूल गई है जिले में बालू का अवैध खनन खून का प्यासा है पिपरी थाना क्षेत्र के उमरवल घाट पर बालू के अवैध खनन को लेकर षनिवार दोपहर दो गुटों में जमकर लाठी-डंडे चले हैं बालू लोडिंग करने गए ड्राइवरों द्वारा बताया गया है कि मौके पर अवैध तमंचे से फायरिंग की गई है जिसकी आवाज बखूबी वीडियो में सुनाई दे रही है,यमुना घाटों पर अवैध खनन पर इस तरह की वारदात कोई नई बात नहीं है पुलिस और जिम्मेदारों की मिलीभगत के चलते खनन माफिया बेखौफ तरीके से अवैध खनन करते रहते हैं सराय अकिल पिपरी महेवाघाट पश्चिम शरीरा कौशाम्बी थाना क्षेत्र से अवैध बालू लेकर रोजाना दिन रात दोनों समय ट्रक गुजरती है पुलिस कार्यवाही के नाम पर आंखें बंद कर अवैध वसूली में मस्त रहती है यही वजह है कि खनन माफिया बेखौफ तरीके से राजस्व को हानि पहुंचा कर मालामाल हो रहे हैं और ओवरलोड बालू लदे वाहन सड़कों पर फर्राटे भरते रहते है
एसीपी न्यूज चैनल आल यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट