आप पार्टी ने आयुक्त के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन।
आप पार्टी ने आयुक्त के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन।

रिपोर्ट  ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल ।

 नैनीताल, । सरोवर नगरी नैनीताल में आम आदमी पार्टी ने प्रदेश व्यापी आहवान के तहत मण्डल मुख्यालय नैनीताल, में देवस्थानम् बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर आयुक्त कुमाऊँ मण्डल कार्यलय के बहार धरना प्रदर्शन किया।

 नारेबाजी करके, आयुक्त कुमाऊँ मण्डल के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल  को ज्ञापन प्रेषित करके, प्रदेश सरकार को दिशा निर्देश देकर चारों धामों के लिए बनाए गये, देवस्थानम् बोर्ड को भंग करने की मांग की गई,।
    

आम आदमी पार्टी द्वारा आयुक्त कुमाऊँ मण्डल कार्यलय के सामने मंडल अध्यक्ष शाकिर अली व आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने  सभा आयोजन किया ।

जिसने आम आदमी पार्टी के वक्ताओं ने प्रदेश की सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा ।
 प्रदेश सरकार जानबूझकर साजिशन इस प्रकार की कोशिश कर रही, है ।

सदियों से चले आ रहे, चारधामो के पुरोहित समाज से उनके हक हकूक छीन कर, उनके अधिकारों से खिलवाड़ कर रही है, ।

    आम आदमी पार्टी ने कहा पिछले दो वर्षों से चारधामो के पुरोहित इस षड्यंत्र के खिलाफ आंदोलनरत् पर प्रदेश की गूंगी बहरी सरकार उनकी आवाज नहीं सुन रही है।

आम आदमी पार्टी शुरू से ही इस आंदोलन के समर्थन में है, और आज इसी क्रम में पूरे प्रदेश में ये आंदोलन आयोजित किया गया है, 
     

सभा को पार्टी के मंडल अध्यक्ष शाकिर अली, विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ भुबन आर्या, वरिष्ठ नेता अधिवक्ता प्रताप सिंह पडियार आदि ने संबोधित किया 
    धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुमार दुम्का, मंडल अध्यक्ष शाकिर अली, विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ भुबन आर्या, नगर उपाध्यक्ष हरीश बिष्ट, नगर महामंत्री महेश आर्या, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शान बुराहान, महिला मोर्चा की पूर्व नगर अध्यक्ष विध्या देवी, अनुसूचित मोर्चा के विधानसभा अध्यक्ष राकेश कुमार, सुनील कुमार, सुलतान अहमद, रितेश कुमार, विनोद मेहता, लोकेश कुमार न्ईम अहमद निम्मौ भाई, सन्नी सेलवान आदि शामिल थे