नूतन ग्रह प्रवेश के उपलक्ष में संगीत मैं भव्य श्रीशिवमहापुराण कथा प्रारंभ होगा
नूतन ग्रह प्रवेश के उपलक्ष में संगीत मैं भव्य श्रीशिवमहापुराण कथा प्रारंभ होगा आचार्य श्रीमधुसूदन जी महाराज श्रीपशुपतिनाथ धाम इटारसी के श्रीमुख से कथा प्रारंभ एवं कलश यात्रा 20 नवंबर दिन शनिवार 11 बजे से कथा समय प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक पूर्णाहुति एवं भंडारा कथा विसर्जन 26 नंबर दिन शुक्रवार को कथा स्थल निजी रिवाज पटेल मोहल्ला ग्राम सोनासावरी श्रीमती गीता बाई मिश्री लाल पटेल कथा में आप सभी सादर आमंत्रित हैं निवेदक श्रीमती लक्ष्मी कृष्णाकुमार पटेल परिवार एवं समस्त ग्राम वासियों व सभी भक्तजनों से निवेदन है कि वह इस ज्ञान संगम में आकर के ज्ञान का आनंद ले और भक्ति प्रसाद शिव महापुराण कथा का प्रसाद रसपान करें