जनपद पंचायत पन्ना में जीवन भर अपनी सेवाएं देने के बाद रिटायरमेंट की राशि के लिए दर-दर भटक रहे सेवानिवृत्त कर्मचारी


*जनपद पंचायत पन्ना में जीवन भर अपनी सेवाएं देने के बाद रिटायरमेंट की राशि के लिए दर-दर भटक रहे सेवानिवृत्त कर्मचारी*

*4 माह पूर्व सेवानिवृत्त हुए महमूद अहमद कुरैशी व 4 साल पूर्व सेवानिवृत्त हुए रमेश चतुर्वेदी ने खोला मोर्चा*

*जनपद पंचायत पन्ना सेवानिवृत्त कर्मचारियों से पत्राचार से कहता है कि भुगतान की राशि जनपद पंचायत पन्ना में उपलब्ध नहीं*

*सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने कहा कि हम पेंशन हीन कर्मचारी हैं हमारे जीवन यापन के लिए रिटायरमेंट की ही राशि जो जीवन यापन का केवल एक मात्र सहारा है*

*शासन ने कहा  भुगतान जनपद पंचायत पन्ना से किया जाना है तो जगदीश साहू एवं अलका श्रीवास्तव ने कहा कि भुगतान होगा तो फ्री में नहीं होगा महमूद अहमद कुरैशी ने बताया*

*संयुक्त संचालक वित्त पंचायत राज संचनालय भोपाल का पत्र क्रमांक/पंचायत राज्य/8891/भोपाल दिनांक 27/08/2020 मैं स्पष्ट कहा गया है कि जनपद पंचायत के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति भुगतान जनपद पंचायत में समय पर किया जाना सुनिश्चित करें यदि राशि अनुपलब्ध तो शासन से तत्काल मांग करें*