पश्चिम मध्य रेलवे को पैसेंजर ट्रेन शीघ्र चलाने के लिए
पश्चिम मध्य रेलवे  को पैसेंजर ट्रेन  शीघ्र चलाने के लिए स्टेशन प्रबंधक देवेन्द्र चौहान को संजय दुबे महामंत्री कांग्रेस कमेटी ने टीम सहित ज्ञापन सौंपा इटारसी-दो वर्ष कोरोना को हो गये है,लेकिन रेल यात्रियों की सबसे जटिल समस्या पैसेंजर ट्रेन को पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा शुरू नही किया जा रहा है,जबकि वेस्ट सेंट्रल रेलवे द्वारा एक पैसेंजर ट्रेन को 15 नबम्बर से शुरू किया गया।आज जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय दुबे ने अपनी टीम के साथ पश्चिम मध्य रेलवे को पैसेंजर ट्रेन शीघ् चलाने के लिये स्टेशन प्रबंधक देवेन्द्र चौहान को रेल मंत्री के नाम एक ज्ञापन सौप है।इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय दुबे ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा नही चलाई जाने से गरीब और छोटे स्टेशनों से ट्रेन में सवार होने वाले यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियो को दूसरे संसाधनों से अपना आवगमन अधिक किराया देकर करना पड़ रहा है,इसके साथ ही ट्रेनों में मासिक सीजन (एमएसटी) भी शुरू की जाये, क्योकि इटारसी, होशंगाबाद सहित आसपास के छोटे स्टेशनों पर यात्री ट्रेनों में सवार होकर भोपाल रोजाना कामकाज के लिये जाते है,वर्तमान में ऐसे यात्रियों को रोजाना टिकिट खरीदकर यात्रा करना पड़ रहा है,जो उनके बजट में नही है।इस समस्या का समाधान भी रेलवे को जल्द से जल्द करना चाहिये।इस अवसर पर अनिल सोनकिया ( जिला महामंत्री) शेख रमजान (जिला महामंत्री) पंकज राठौर(नगर अध्यक्ष)  केलु उपाध्याय ( प्रदेश प्रवक्ता)  रशीद खान ,शधर्मेन्द्र मालवीय(जिला सचिव),राजेंद्रा जोशी(पूर्व पार्षद),जित्तू उप्रित , दिनेश मालवीय, गुफरान अंसारी(जिला उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस),पिंकी शर्मा,श्री पवन राजपूत,वाजिद अली,राहुल दुबे (जिला सचिव),रामशंकर सोनकर(नगर अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ)दिनेश बकोरिया,हबीब खान, याकूब अली, श्रीकिशन चुटिले , अजय सेन  मुख्य रूप से  उपस्थित रहे।
Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र