अंतराष्ट्रीय स्वदेशी भारत दल द्वारा भारत सरकार की किसान कृषि योजना
अंतराष्ट्रीय स्वदेशी भारत दल द्वारा भारत सरकार की  किसान कृषि योजना के अंतर्गत देश के सभी किसान के संगठन द्वारा बनाए जा रहे किसान कृषि स्मार्ट कार्ड संस्थापक प्रकाश कुमार बिंझाड़े द्वारा बताया गया की देश के सभी राज्यों के किसानो को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए संगठन तेजी से कार्य कर रहा है जिला बैतूल से जिलाध्यक्ष मनोज पवार द्वारा जिले की सभी तहसील मे सेवा प्रदान की जायेगी किसान कृषि  स्मार्ट कार्ड के बहुत से लाभ किसान भाइयों को मिलेंगे जिसमे कुछ निम्नलिखित है पहला लाभ किसानो को 1 लाख रु तक का डेथ  बीमा मिलेगा, 25000 का मेडिकल क्लेम प्राप्त होगा, 10 परसेंट से लेकर 40 परसेंट तक की सब्सिडी खाद बीज कृषि यन्त्र खरीदने पर प्राप्त होगा, एवं 2500 रु प्रति फसल के अनुसार उन्हें फसल बीमा प्राप्त होगा और साथ ही छोटा लोन 30000 तक का 3% ब्याज दर पर एवं बड़ा लोन 250000 तक का 8 % वार्षिक ब्याज दर पर किसान सुविधा केंद्र जो की तहसील मे ब्लॉक स्तर एवं पंचायत स्तर  पर एक होंगी वहां आकर यहाँ सुविधाएं प्राप्त करेंगे साथ ही मिट्टी परीक्षन निशुल्क होगा।
 नर्मदा पुरम संभागीय हेड :- प्रकाश कुमार बिंझाड़े