हाथी के कुचलने से सदैव नाम के एक व्यक्ति की मौत।
• Aankhen crime par
बलरामपुर छत्तीसगढ़ हाथी के कुचलने से सदैव नाम के एक व्यक्ति की मौत। बलरामपुर रघुनाथ नगर से राजेश कुमार देवांगन की रिपोर्ट। । वन परिक्षेत्र रघुनाथ नगर के अंतर्गत आने वाले ग्राम चंवर स,र,ई मैं बीती रात सायं 9:00 बजे के लगभग एक बच्चे हाथी के कुचलने से सहदेव पिता धनपत उम्र 46 वर्ष जाति पंडों निवासी की मौत हो गई क्योंकि उसका घर जंगल के किनारे हैं जिससे उस क्षेत्र में हाथियों का दल का आना जाना लगा रहता है पिछले साल हाथियों के द्वारा उसके घर को तोड़फोड़ किया गया था सहदेव बीती रात शाम को घर के बाहर आग ताप रहा था इसी इसी दौरान हाथी द्वारा दौड़ाकर कुचल दिया गया जिससे उसकी मौत हो गई कहीं ना कहीं इसमें वन विभाग की लापरवाही है शोरगुल सुनकर पड़ोसी के सिद्ध लाल द्वारा वन विभाग टीम को सूचना दी गई सूचना पर तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक सहदेव की कुछ सांसे चल रही थी आनन-फानन में वन विभाग की टीम द्वारा सहदेव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथ नगर में इलाज के लिए लाया गया इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई इसलिए वन विभाग की टीम को चाहिए कि जितने भी जंगल किनारे घर हैं वहां पर तार से घुराई कर दिया जाए ताकि हाथी उसके डर से तार के बुराई को पार कर घर तथा किसी व्यक्ति को नुकसान न पहुंचाएं। ताकि फिर इस तरह की अप्रिय घटना ना घटे