अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से मार्ग दर्शित स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर पुरानी इटारसी के नवीन भवन का27 भूमिपूजन कार्य क्रम का आयोजन ता-27नव-शनिवार को दोपहर12:30 बजे मीठा कुआँ सनखेडा नाका पुरानी इटारसी में किया गया है ।
उपरोक्त्त जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने बताया कि,कार्यक्रम में भालचंद्र रावले(क्षेत्रीय संगठन मंत्री,विद्या भारती मध्य भारत)की अध्यक्षता में एवं बृजेन्द्र प्रताप सिंह (मन्त्री खनिज संसाधन एवं श्रम विभाग ) के मुख्यातिथ्य में निखलेश माहेश्वरी (प्रान्तीय संगठन मंत्री विद्या भारती मध्य भारत प्रान्त) मुख्य वक्ता के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करेंगे । इस अवसर पर सांसद उदय प्रताप सिंह एवं विद्यायक डॉ सीताशरण शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे ।कार्य क्रम में अपनी गौरवशाली सहभागिता हेतु समस्त अभिभावकों,पूर्व छात्रों एवं सम्मानीय अतिथि बन्धु भगिनीयो का आह्वान प्राचार्य मुकेश शुक्ल ने किया है ।