दुबई में नजर आए राजस्थानी कला के रंग, 'द महाराणा अवार्ड' से सम्मानित हुई डॉ़ रूमा

 दुबई में नजर आए राजस्थानी कला के रंग, 'द महाराणा अवार्ड' से सम्मानित हुई डॉ़ रूमा



 वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स ने भी  प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित


फैशन डिजाइनर रूमा देवी ने दुबई में आयोजित किया राजस्थानी हस्तशिल्प फैशन शो


बाड़मेर से वागा राम बोस की रिपोर्ट


बाड़मेर/जयपुर- प्रवासी राजस्थानीयों के संगठन राजस्थान फाउंडेशन और मारवाड़ी युवा मंच की ओर से दुबई के इंडिया कल्ब में आयोजित समारोह में बाड़मेर की सामाजिक कार्यकर्ता और फैशन डिजाइनर डॉ़ रूमा देवी को 'द महाराणा अवार्ड' से नवाजा गया।


 रूमा देवी को यह सम्मान ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने व राजस्थान के पारंपरिक फैशन को एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड और उद्योग के रूप में विकसित करने के रूप में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु  सम्मानित किया गया।


वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने भी किया रूमा का सम्मान


दुबई के इंडिया कल्ब में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान 'वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लदंन' द्वारा भी रूमा देवी को समाज में बेहतरीन योगदान व महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में विभिन्न असाधारण उपलब्धियों हेतु प्रशंसा पत्र  देकर सम्मानित किया गया।


 फैशन शो में नजर आए राजस्थानी कला के रंग


अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर, नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित बाड़मेर की डॉ़ रूमा देवी द्वारा दूबई में राजस्थानी प्रवासियों के संगठन राजस्थान फाउंडेशन और मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में राजस्थानी हस्तशिल्प थीम पर आधारित फैशन शो का  भी आयोजन किया गया।


दुबई के इंडिया कल्ब मे आयोजित हुए इस फैशन शो में राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों की कला और संस्कृति की झलक देखने को मिली।


डिजाइनर रूमा देवी द्वारा तैयार किए गए इस कलेक्शन में राजस्थान के अलग-अलग जिलों की बुनाई,एंब्रॉयडरी, एप्लिक वर्क, प्रिंट, गोटापत्ती,काचँ-कशीदा वर्क से तैयार विभिन्न क्राफ्ट शामिल रही।


ग्रामीण संस्कृति एवं परिधानों से आधुनिक पीढ़ी को परिचित कराने एवं विलुप्त हो रही क्राफ्ट को वापस चलन में लाने के उद्देश्य से आयोजित इस राजस्थानी हस्तशिल्प फैशन शो में राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों की हस्तकला एवं संस्कृति की सुंदरता को देखकर दर्शकों ने खूब सराहना की।


इस दौरान सम्मान समारोह और फैशन शो कार्यक्रम में राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव,फैडरेशन ऑफ राजस्थान एक्सपोर्ट्स के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा व अभिनेत्री कल्पना अय्यर सहित कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं।