ईस्ट इंडिया कंपनी एवं माई सेम जेके सीमेंट कंपनी में नही है कोई अंतर -पूर्व सहकारिता अध्यक्ष पन्ना संजय नगायच
ईस्ट इंडिया कंपनी एवं माई सेम जेके सीमेंट कंपनी में नही है कोई अंतर -पूर्व सहकारिता अध्यक्ष  पन्ना संजय नगायच 

जिला के अमानगंज देवरा स्थित लग रही जेके माई सीमेंट कंपनी द्वारा कि किसानों की जमीन लेने के लिए कुछ माइनिंग वाले गांव हैं जिसमें मुख्य रूप से ग्राम बोदा मैं कंपनी द्वारा माइनिंग करके एवं बिना किसी मीटिंग के या बिना किसी आमसभा के एवं बिना किसान की अनुमति के प्रशासन का सहारा लेकर बोदाके किसानों को एसडीएम द्वारा 247की धारा लगाकर के किसानों के लिए जबरन नोटिस थमा दिए हैं एवं पेसी पर बुलाया है जेके सीमेंट कंपनी द्वारा ग्राम बोदा के किसानों ओने पौने दाम में एवं दलालों के माध्यम से जमीन हड़पने के लिए कंपनी ने अब प्रशासन का दामन थाम लिया है प्रशासन द्वारा किसानों को नोटिस जारी कर दिए हैं एवं कुछ किसानों ने बताया है की यदि कंपनी को अभी हम जमीन नहीं देंगे तो शासन के रेट पर जबरन शासन हमारी जमीन छुड़ा लेगी ऐसा कंपनी ने किसानों के अंदर डर भर दिया है जिससे सभी किसान  चिंतित थे तो जैसे ही पवई विधानसभा के लोकप्रिय जनसेवक भारतीय जनता पार्टी के जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष  पंडित संजय नगायच जी को जैसे ही इस बात की सूचना मिली तो आज उन्होंने ग्राम पंचायत बोदा में आकर किसानों से उनकी सारी समस्याएं सुनी एवं जिस प्रकार कंपनी द्वारा 247 की धारा लगाकर जिन जिन किसानों को नोटिस मिले वह सब किसान एवं ग्रामवासी नगायच से मिले एवं रूबरू हुए इसी क्रम में नगायच  ने पहले किसानों से यह भी कहा कि मैं किसी चुनाव प्रचार या स्वार्थ बस यहां नहीं आया हूं मैं तो सिर्फ जनता पार्टी का एक कार्यकर्ता के नाते किसानों से रूबरू हुआ हूं और मेरा कोई उद्देश्य नहीं है फिर नगायच जी ने कहा की यदि जेके सेम सीमेंट कंपनी जबरन प्रशासन का सहारा लेकर किसानों को बिना बताए एवं बिना किसी सहमति से कंपनी नोटिस थमा रही है तो अंग्रेजों की कंपनी और इस कंपनी में कोई अंतर नहीं है एवं हम चाहते हैं हमारे किसान भाई चाहते हैं कंपनी लगे रोजगार के अवसर पैदा हो हमारे युवाओं को रोजगार मिले लेकिन किसान जो मुआवजा चाहेंगे एवं हर किसान को जिसकी जमीन कंपनी द्वारा ली जाएगी उस हर किसान को कंपनी द्वारा एक रोजगार दिया जाए इस मैं हम एवं सभी क्षेत्रवासी कंपनी के साथ हैं लेकिन कंपनी द्वारा यदि जोर जबरदस्ती एवं ओने पौने दाम में एवं या दलालों के माध्यम से किसी भी किसान की जमीन ली गई तो हम किसानों के साथ हैं हम कंपनी का पुरजोर विरोध करेंगे एवं यदि जरूरत पड़ी तो भूख हड़ताल भी करेंगे इसी क्रम में उन्होंने कहा कि किसानों को डरने की कोई बात नहीं है जबरन किसानों की जमीन अधिग्रहित नहीं करने देंगे जिसके लिए मैं किसानों की बात को माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी से बात करूंगा एवं मैं किसानों के साथ में हूं किसान एकजुट रहे साथ रहे मैं किसानों के साथ हूं इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी मोहंद्रा मंडल के अध्यक्ष अरुण चौरसिया जी ने भी किसानों को संबोधित किया एवं आश्वासन दिया कार्यक्रम में जनता पार्टी के पवई मोहंद्रा सिमरिया अमानगंज के कार्यकर्ता एवं ग्राम पंचायत बोदा के किसान एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

के के द्विवेदी विधानसभा ब्यूरो पवई एसीपी न्यूज़ इंडिया