किसानों की आवाज को बुलंद करने में दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भुलाया नहीं जा सकता राजेश गुप्ता आप होशंगाबाद इटारसी पांच राज्यों के चुनाव में घबराकर तीनों कषि कानून वापिस लिये दिल्ली के मुख्यमंत्री माननीय अरविंद केजरीवाल जी द्वारा किसानों के लड़ाई में किसान बिल वापस लेने के लिए जो किसानों की मदद की केजरीवाल जी ने किसानों की आवाज को बुलंद करने में जो भूमिका निभाई है वह कभी भुलाई नहीं जा सकती लोकतंत्र में जनतंत्र की बात को सुनना ही आजादी का मूल मंत्र है जय जवान जय,किसान भारत माता की जय, राजेश गुप्ता आप पार्टी शैलेन्द्र पाली ने कहा कि केंद्र सरकार ने विवादित तीनो कृषि कानून वापस लिए अनेक किसानों को मौत के घाट तक पहुँचाने के बाद पांच राज्यो के चुनाव को देखते हुए घबराकर लिए निर्णय किसानों का वलिदान जाया नही जाएगा।केंद्र सरकार से मांग है कि आंदोलन के दौरान जो किसान भाइयो ने अपना बलिदान दिया है उन्हें शहीदों का दर्जा दिया जाए और इस दौरान उन पर जो भी प्रकरण दर्ज किए गए है उन्हें तत्काल खत्म किया जाए।
साथ ही सीख अपनी जायज हक के लिए लड़ने बालो की हमेशा जीत होती ही है।सभी किसान भाइयो को इस जीत की बधाई शुभकामनाये।